पंचकूला: शुक्रवार को सेक्टर 7 में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2019 का आयोजन किया गया. इस जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2019 में जिले के सभी स्कूलों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया.
इस जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहुजा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने लोक नृत्य, लोक गायन, नाटक और सांझी में भाग लिया.
बच्चो में उत्साह भरते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पहले के दिनों में घरों में ये बात चलती थी कि बच्चे खेलें कूदे ना और केवल पढ़ाई करें और लोगों की ये धारणा बिल्कुल भी ठीक नहीं थी. उपायुक्त मुकेश कुमार कुमार आहूजा ने कहा कि आज उन लोगों को ये महसूस होता है कि उनके बच्चों ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा क्यों नहीं लिया.
ये भी पढ़ें- हिसार में चल रही है फ्री स्टाइल कुश्ती चैम्पियनशिप, पहले दिन के नतीजे घोषित
मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि आज शिक्षा ने ऐसा रूप ले लिया है जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से विकास होता है जोकि सौभाग्य की बात है और इससे बच्चों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तारीफ भी की और कहा कि उन्हें लगता है कि अन्य जिलों के मुकाबले सांस्कृतिक और खेलकूद के ज्यादा कार्यक्रम पंचकूला में होते हैं. साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों के विकास के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.