पंचकूला: लॉकडाउन के पांचवें फेज में सरकार ने कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है. 8 जून से धार्मिक स्थल खुल जाएंगे. अलग-अलग धार्मिक स्थल के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. पंचकूला के माता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अब ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद ही उन्हें माता के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
30 सेकेंड में मां के दर्शन करने के श्रद्धालुओं को वापस लौटना होगा. श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड ने सोशल डिस्टेंसिंग और रजिस्ट्रेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद ही बोर्ड के अधीन आने वाले मां मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे. मंदिर में प्रवेश से पहले माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
परिवार के साथ आने वाले सदस्यों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. आरती के समय श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए इंतजार करना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन करवाए आने वाले भक्तों को दर्शन नहीं करवाए जाएंगे. श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव ने बताया कि बोर्ड ने ऐप तैयार कर ली है. मंदिर खुलने से 3-4 दिन पहले रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया जाएगा.
मंदिर को कितने से कितने बजे तक खोलना है इस पर फैसला करना अभी बाकि है. दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जाएगी और किसी भी श्रद्धालु में अगर टेंपरेचर तय सीमा से ज्यादा पाया जाता है तो उसको स्वास्थ्य विभाग जाने के लिए रेफर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोहाना: एक ही परिवार के 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, शहर में कुल 11 संक्रमित
एमएस यादव ने बताया कि वेबसाइट को कस्टमाइज किया जा रहा है. जैसे ही वेबसाइट बन जाएगी तो 6 तारीख के बाद श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. वेबसाइट में श्रद्धालुओं को दो ऑप्शन दिए जाएंगे. जिसमें पूछा जाएगा कि क्या श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर में जाना चाहते हैं या कालका माता के दर्शन करना चाहते हैं. उसी के हिसाब से माता के दर्शन करने के लिए स्लॉट श्रद्धालू को दिया जाएगा. एमएस यादव ने बताया कि मंदिर को अगर सुबह 6 बजे खोला जाएगा तो रात के 8 बजे बन्द कर दिया जाएगा.