पंचकूला: सेक्टर-8 और सेक्टर-16 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सेक्टर-8 के मकान नंबर 315 से 321, 322 से 328 और इसके साथ लगती गली के खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा.
इसी तरह सेक्टर-16 में मकान नंबर 514 से 516, 534 से 535 और इसके साथ लगते पार्क और खुले एरिया को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. उपायुक्त के आदेशानुसार सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा इन दोनों कंटेनमेंट जोन की ओवर ऑल इंचार्ज होंगी. एसडीएम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे. सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने कहा कि चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी.
कंटेनमेंट और बफर जोन में सैनिटाइज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन के निस्पादन की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त को दी गई है. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई और शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 6094 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. इनमें 5977 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए. इसके अलावा 34 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 47 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 26 व्यक्ति ठीक हो गए. जिले में 19 केस पोजिटिव हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग इलाज कर रहा है.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1189 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. आईस फैक्ट्री में 1591 स्क्रीनिंग और 7 नमूने लिए गए. इसके अलावा फ्रेंड्स कॉलोनी में 874 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई. इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में एक, पार्क रायल में 6 लोगों को क्वांरटीन किया गया है. सेक्टर 12ए में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और 26 नमूने लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या नूंह के गांवों से पलायन कर रहे हैं हिंदू? देखिए ईटीवी भारत की आंखे खोलने वाली पड़ताल
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए. इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 4467 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और 24 लोगों के सैंपल लिए गए. उन्होंने बताया कि मडावाला में 44 लोगों की स्क्रीनिंग और 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए. सेक्टर-17 में 141, सेक्टर 16 में 108, सेक्टर 6 के 68 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 46551 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं.