पंचकूलाः हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. इसी कड़ी में प्रदेश में लगातार कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए जा रहे हैं. पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने 10 कोविड 19 के पॉजिटिव केस मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं इसके आसपास के लगते इलाके बफर जोन में शामिल हैं. पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने इसके लिए आदेश जारी किए थे.
कंटेनमेंट जोन में शामिल इलाके
पंचकूला के बरोटी वाला मार्ग, मंढावाला, कालका में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं इसके साथ लगता इलाका बफर जोन में रहेगा. कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद एक अन्य आदेश में उपायुक्त द्वारा बसंत विहार कॉलोनी, नीलकंठ मंदिर कालका के कंटेनमेंट जोन को खोल दिया गया है.
ये संभालेंगे मोर्चा
उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगे और तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे. कंटेनमेंट जोन में पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगे और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सैनिटाइज करवाना एवं सरपंच कूड़े का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पंचकूला में सोमवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज
टीमों का गठन
इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर द्वारा संक्रमितों को आइसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन किया जाएगा. ये टीमें घर-घर स्क्रीनिंग करेंगी. साथ ही सांस और फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करेगी. इस दौरान जिन मरीजों को आइसोलेट किया गया है उनके कॉन्टेक्ट में आए लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जाएगी.
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवं नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.