पंचकूला: कृषि विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंचकूला जिला सचिवालय का घेराव किया. कालका के विधायक प्रदीप चौधरी और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
किसानों के लिए लाए गए तीन विधेयकों को पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने काला कानून बताया और कहा कि राष्ट्रपति को इस बिल को पास नहीं करना चाहिए और इसे वापस भेजना चाहिए.
वहीं कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि तीन विधेयकों के रूप में बीजेपी ने काला कानून बनाया है. तीन विधेयकों को पास करके सरकार किसानों, कर्मचारियों और आढ़तियों को बर्बाद करने में तुली हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार को झुकना पड़ेगा और इस कानून को वापस लेना पड़ेगा.
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जनता का अगर सहयोग और समर्थन रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी. जिसके बाद निश्चित रूप से ये विधेयक रद्द कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़िए: कृषि विधेयक के विरोध में जारी आढ़तियों की हड़ताल, मंडियों में नहीं हो रही खरीद
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों के अलावा हरियाणा के सैकड़ों किसान कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में प्रदेश के आढ़ती भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. आढ़तियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वो किसी भी तरह के बड़े आंदोलन में किसानों के साथ हैं. 25 सितंबर को होने वाले भारत बंद में भी आढ़तियों ने किसानों का साथ देने की बात कही है.