पंचकूला: कांग्रेस से पंचकूला की मेयर पद के उम्मीदवार और पंचकूला की पूर्व मेयर उपेंद्र कौर अहलूवालिया भी मतदान के दौरान अलग-अलग मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति देख रही हैं. इस दौरान उपेंद्र आहलूवालिया ने कहा कि उनके द्वारा किए 5 साल के कार्यों पर जनता मुहर लगाएगी. उपेंद्र कौर अहलूवालिया ने कहा कि चार से पांच मतदान केन्द्रों पर उन्हें शिकायत मिली थी जिसकी शिकायत उन्होंने दे दी है.
शिकायत ये थी कि एक जगह पर अधिकारी खुद वोट डाल रहा था जिसे लोगों ने पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि बाकी जगह मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है. बता दें कि पंचकूला नगर निगम में चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहद कम नजर आ रहा है. शाम 4 बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं कम मतदान के चलते उम्मीदवारों के लिए भी चिंताएं जरूर बड़ी हैं.
कांग्रेस की पंचकूला से मेयर पद के उम्मीदवार उपेंद्र अहलूवालिया ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम होने का कारण छुट्टियां होना और कोरोना का डर भी एक कारण हो सकता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले समय में काम नहीं करने दिया गया.
ये भी पढ़ें- हरको चेयरमैन ने पत्नी के साथ किया मतदान, बोले- अब लगेगा भ्रष्टाचार पर अंकुश
बहुत से विकास के ऐसे कार्य थे जो उनके द्वारा शुरू करवाए गए मगर उन्हें पूरा नहीं होने दिया गया. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और उनके विकास कार्यों पर जनता वोट देने का मन बना चुकी है. गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही मेयर पद के उम्मीदवार अपने स्तर पर जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. वहीं वोट प्रतिशत ना बढ़ना भी अलग समीकरण पैदा करेगा.