पंचकूला: डीएसपी नूपुर बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के कंप्यूटर शिक्षकों ने पंचकूला में शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया. कंप्यूटर शिक्षकों का आरोप है कि डीएसपी नूपुर बिश्नोई ने उनपर लाठीचार्ज करवाया है.
कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि शिक्षा विभाग में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर आज उनकी मुलाकात पंचकूला उपायुक्त से हुई थी. जिसमें पंचकूला उपायुक्त ने उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मिलने का समय दिलवाया है. बलराम धीमान ने बताया कि कंप्यूटर टीचर्स की मुलाकात बुधवार सुबह 11 बजे राजेश खुल्लर से होगी, जिसमें उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांग पूरी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पंचकूला: प्रदर्शन के दौरान कंप्यूटर टीचर और वोकेशनल टीचर्स ने तोड़ी बैरीकेट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बलराम धीमान ने बताया कि हमने पंचकूला उपायुक्त से मुलाकात की और हमारे खिलाफ सोमवार को डीएसपी नूपुर बिश्नोई ने जो लाठी चार्ज किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. हमने सोमवार को लाठीचार्ज की वीडियो फूटेज और फोटो उपायुक्त को दिया है. उन्होंने कहा कि नूपुर बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
बलराम धीमान ने बताया कि पंचकूला में कंप्यूटर टीचर्स पर हुए लाठीचार्ज पर एक जांच कमेटी पंचकूला उपायुक्त ने बनाई है. जिसका मुखिया पंचकूला एसडीएम को बनाया गया है. जो जल्द ही जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगा. बलराम धीमान ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से होने वाली मुलाकात में भी वे डीएसपी नूपुर बिश्नोई की शिकायत करेंगे. धीमान ने कहा कि सोमवार को पंचकूला में हुए लाठीचार्ज का वो कड़ा विरोध करते हुए मांग करते हैं कि डीएसपी नूपुर विश्नोई को सस्पेंड किया जाए.