पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 21 अक्टूबर को पंचकूला में पुलिस लाइंस, मोगीनंद में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस शहीदी दिवस के मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एसीएस होम राजीव अरोड़ा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस के वीर जवानों के परिजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
इस साल अभी तक शहीद हुए 264 पुलिस के जवान
आपको बता दें कि इस साल देश भर में कुल 264 पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. इनमें हरियाणा के भी दो पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस दौरान पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अब तक लगभग 35,000 पुलिस कर्मियों ने देश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान दिया है.
21 अक्तूबर 1959 को हाॅट स्परिंग, लद्दाख में चीनी सैनिकों ने धोखे से हमला किया था. जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इन्ही शहीदों की याद में पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्मृति दिवस पर देशभर में वीरगति को प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: 5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण