पंचकूला: जिले में आयोजित 3 दिवसीय प्री बजट परिचर्चा खत्म हो गई है. अंतिम दिन बिजली, जेल शहरी विकास और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर विधायकों ने अपने सुझाव रखे. प्री बजट परिचर्चा खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 3 दिन चली इस चर्चा में करीबन 250 सुझाव विधायकों की तरफ से आए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के बजट को लेकर तीन दिवसीय प्री बजट चर्चा बहुत ही अच्छी चली. उन्होंने बताया कि विधानसभा में वाद विवाद ज्यादा होता है लेकिन इस तीन दिवसीय चर्चा में वाद विवाद ना होकर चर्चा हुई है और चर्चा में अच्छे और सार्थक सुझाव मिले हैं. उन्होंने बताया कि खर्च के साथ-साथ रेवेन्यू बढ़ाने के भी सुझाव विधायकों द्वारा दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह बजट जनता का बजट बने उसको लेकर अच्छे सुझाव मिले हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा में ऐसा कभी नहीं हुआ जैसे हरियाणा विधानसभा में बजट से पहले सभी विधायकों से सुझाव मांगे गये.उन्होंने कहा कि बाकी प्रदेश भी प्री बजट चर्चा प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी आय बढ़ेगी उतना बजट बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष भर की आय को देखकर बजट बढ़ा सकते हैं. हरियाणा में बन रही अवैध कॉलोनियों पर नारनोद के विधायक राजकुमार गौतम द्वारा सरकार पर सवाल खड़े किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ढांचा शहरों की बनावट को बिगाड़ रहे हैं और अभी को आगे नहीं बनने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नियमित होने वाली कॉलोनियों को नियमित किया जाए और जो अभी शुरू हुई है उनको हटाया भी जाए.