पंचकूला: गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में ध्वजारोहण किया. इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था और संविधान में हमें बहुत सारे अधिकार मिले हैं.
'अपने अधिकारों के साथ दूसरों के अधिकारों का भी ध्यान रखें'
उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं. सीएम ने कहा कि हमें अपने सीमित अधिकार ही मानने चाहिए और कभी भी ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए जिससे कि हम अपने अधिकारों के लिए दूसरे के अधिकार का हनन करें. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कर्तव्यों का भी ध्यान रखें और साथ ही दूसरों के अधिकारों का ध्यान रखें.
'प्रशासन अलर्ट पर है'
किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने पर उन्होंने कहा कि प्रसाशन सभी जगह अलर्ट है और सब देख रहा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो नहीं समझते कि किसी जगह पर ऐसी स्थिति बनेगी जिसके अंदर कोई कठिनाई आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रसाशन के साथ है और उनके तालमेल बने हुए हैं.
ये भी पढे़ं- VIDEO: कृषि कानूनों पर हरियाणा में दिनभर किसानों की 'महाभारत'
उन्होंने कहा कि किसी जगह अगर कोई छोटा-मोटा सीमा उलंघन हुआ है तो मिलकर उसका रास्ता निकाल लेंगे और वो उम्मीद करते हैं कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ये कार्यक्रम खत्म हो, क्योंकि आज गणतंत्र दिवस है. इसको शांतिपूर्ण संपन्न करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत पहले से जारी है और संवाद बना रहना चाहिए उसी से समाधान होगा.