पंचकूला: हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. हालांकि, जिले में अभी पूरी तरह से स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण प्रशासन की ओर से यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, हिंदू संगठनों के इस ऐलान के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वहीं, नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि सावन का अंतिम सोमवार है, श्रद्धालु मंदिर जा सकते हैं, लेकिन यात्रा की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: संदीप सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश, पीड़िता के पिता बोले- कोर्ट से न्याय की उम्मीद
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, सावन का महीना चल रहा है. 28 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है. ऐसे में सभी लोगों की श्रद्धा है इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी, लेकिन ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं है. सीएम ने कहा कि, सभी लोग अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों नूहं में जो घटनाक्रम हुआ है इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.
-
रंग दे बसंती!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“राहगीरी” आत्मीयता, सामाजिक सौहार्द, देशप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली का सुखद मेल है।
आज पंचकुला में इस कार्यक्रम के विभिन्न क्रियाकलापों में शामिल होकर इसे सफल बनाने तथा सकारात्मक उर्जा का संचार करने हेतु सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूँ।
हमारी… pic.twitter.com/RptAO0g7rf
">रंग दे बसंती!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 27, 2023
“राहगीरी” आत्मीयता, सामाजिक सौहार्द, देशप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली का सुखद मेल है।
आज पंचकुला में इस कार्यक्रम के विभिन्न क्रियाकलापों में शामिल होकर इसे सफल बनाने तथा सकारात्मक उर्जा का संचार करने हेतु सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूँ।
हमारी… pic.twitter.com/RptAO0g7rfरंग दे बसंती!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 27, 2023
“राहगीरी” आत्मीयता, सामाजिक सौहार्द, देशप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली का सुखद मेल है।
आज पंचकुला में इस कार्यक्रम के विभिन्न क्रियाकलापों में शामिल होकर इसे सफल बनाने तथा सकारात्मक उर्जा का संचार करने हेतु सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूँ।
हमारी… pic.twitter.com/RptAO0g7rf
इसके अलावा मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर होने पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, ये मामला कोर्ट में चला गया है. मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है. खबर है कि, चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से फाइल की गई चार्जशीट में जूनियर महिला कोच और संदीप सिंह के बीच सोशल मीडिया पर हुई चैट को भी शामिल किया है.
इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि, अगर हरियाणा की व्यवस्था खराब होती तो पंजाब सरकार के ऊपर टिप्पणी नहीं होती, अगर टिप्पणी उनके ऊपर हुई तो उनके यहां व्यवस्था खराब है. अगर राष्ट्रपति शासन की बात चली है तो वहां की चली है.