पंचकूला: गुरुनानक देव जी का 551 प्रकाश पूर्व पर गुरु नानक देव पर्व के शुभ अवसर पर पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब में लाखों की संख्या में संगत ने माथा टेका. श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव पंचकूला के विभिन्न गुरुद्वारों में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. पंचकूला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाराज की हजूरी में जाकर माथा टेका और नतमस्तक हुए. पूरे गुरुद्वारे को रंग बिरंगी बिजली की लड़ियों से सुसज्जित किया गया.
गुरपुरब के दिन रागी और दाडी जत्थों ने कीर्तन करके संकेतों को निहाल किया. गुरुद्वारा नाडा साहिब के हेड ग्रंथि जगजीत सिंह ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए बताया कि आज लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेका ताकि गुरु नानक देव जी की अपार कृपा बनी रहे. उन्होंने प्रदेशवासियों को गुरु नानक प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और बताया कि गुरपूर्व के दिन लाखों की तादाद में संगत ने गुरुद्वारे में आकर माथा टेका.
ये भी पढ़ें:करनाल: गुरु नानक देव जी के 551 वें प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन
उन्होंने बताया कि आज के दिन देश-विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने आए हैं. वहीं नाडा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि उन पर गुरु नानक देव जी की बहुत ही कृपा है और पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में बहुत ही धूमधाम के साथ हर काम को किया जा रहा है उन्होंने बताया कि वह हर साल पूर्णमासी पर पंजोखरा साहिब से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने आते है और लंगर में सेवा भी करते हैं.