पंचकूला: बीते दिनों सेक्टर-4 में यूपी के एक विधायक की गाड़ी चोरी करने के मामले को क्राइम ब्रांच पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोबिन उर्फ राहुल है.
आपको बता दें कि आरोपी राहुल को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गाड़ी बरामद करेगी और आरोपी से यह भी पूछताछ करेगी कि आरोपी ने इस प्रकार की गाड़ी चोरी की कितनी वारदातों को अब तक अंजाम दिया है.
आपको बता दें कि मामला बीते दिनों का है. यूपी के एक विधायक पंचकूला के सेक्टर-4 में अपने बेटे के घर उससे मिलने आया था. जिस दौरान सुबह आरोपी ने सेक्टर-4 के मकान नम्बर 72 के बाहर खड़ी फॉर्च्युनर गाड़ी को चोरी कर लिया था. चोरी की ये वारदात मकान नम्बर-72 के साथ वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.