पंचकूला: 27 दिसंबर को पंचकूला में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं. पंचकूला में नगर निमग चुनाव की जिम्मेदारी बीजेपी ने कैप्टन अभिमन्यु को दी है. इसी सिलसिले में कैप्टन अभिमन्यु गुरुवार को पंचकूला पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद कैप्टन अभिमन्यु पत्रकारों से रूबरू हुए.
उन्होंने कहा कि देश के संविधान के अनुसार हरियाणा प्रदेश के चुनाव आयोग ने आज तीन नगर निगमों के चुनाव की घोषणा की है. जिसमें सोनीपत, अंबाला और पंचकूला नगर निगम आते हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने तीनों नगर निगम के चुनाव की तैयारी के नियमित प्रदेशस्तर से भी जिम्मेदारियां तय की हैं. उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए सभी नगर निगम के प्रमुख साथियों के साथ मिलकर संगठन की बैठकों को करना प्रारंभ कर दिया है.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पंचकूला में 20 वार्ड और मेयर का चुनाव आने वाली 27 दिसंबर को होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए उन्हें पूरा विश्वास है कि तीनों के तीनों नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और पंचकूला में एक नया इतिहास बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत बड़े बहुमत के साथ पंचकूला नगर निगम में भी भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढे़ं- हरियाणा चुनाव आयुक्त से जानें निकाय चुनाव का पूरा प्रोग्राम
उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय से ये कमी महसूस की जा रही थी कि केंद्र में भाजपा की सरकार, प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद नगर निगम में सहयोग ना मिलने के कारण बहुत सारे विकास के कार्य रुक जाते थे. उन्होंने कहा कि और अब ये अंतिम बाधा भी दूर हो जाएगी और पंचकूला एक बहुत ही विकसित शहर के तौर पर देश में और दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा.