ETV Bharat / state

बंगाल के बवाल की आग पहुंची हरियाणा, खूब लगे दीदी हाय-हाय के नारे

पश्चिम बंगाल में चल रही बीजेपी और TMC के बीच की लड़ाई हरियाणा पहुंच गई है. पंचकूला में सुभाष बाराल की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

बंगाल के बवाल की आग पहुंची हरियाणा
author img

By

Published : May 15, 2019, 9:31 PM IST

पंचकूला: पश्चिम बंगाल में TMC और बीजेपी के बीच 'जंग' छिड़ चुकी है. 'चुनावी जंग' अब हिंसक रूप ले चुकी है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा पर हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

TMC के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान TMC और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सुभाष बराला ने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले महागठबंधन बनाने की कोशिश की थी जो चुनाव से ठीक पहले टूट गया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट जाने से बौखलाई ममता लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं.

पंचकूला: पश्चिम बंगाल में TMC और बीजेपी के बीच 'जंग' छिड़ चुकी है. 'चुनावी जंग' अब हिंसक रूप ले चुकी है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा पर हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

TMC के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान TMC और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सुभाष बराला ने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले महागठबंधन बनाने की कोशिश की थी जो चुनाव से ठीक पहले टूट गया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट जाने से बौखलाई ममता लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं.

Link



Anchor :-

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कल अमित शाह की चुनावी रैली पर टीएमसी कार्यकर्ताओ और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले को लेकर आज पंचकूला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के साथ पंचकूला व  कालका के विधायक भी मौजूद रहे।

वीओ 1:-

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि कल चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली कर रहे थे और बीजेपी की लोकप्रियता को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस बौखलाई हुई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले महागठबंधन बनाने की कोशिश की थी जो चुनाव से ठीक पहले ही टूट गया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट जाने से ममता बनर्जी ने लोकतंत्र को धराशाई किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में नहीं होने देती और अगर कार्यक्रम होते हैं तो उन्हें कैंसिल करवा देती है या अगर प्रोग्राम होता है तो उन पर हमला करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल भी ममता बनर्जी के आदेशों पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली पर हमला किया और रोड शो पर पथराव किया।

बाइट:- सुभाष बराला - प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा बीजेपी।

वीओ 2:-

सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर 12 मई को चुनाव मतदान के दौरान गैंगस्टर बाहुबली के साथ मतदान केंद्र में जाकर चुनाव प्रभावित करने के मामले के आरोप को लेकर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि चुनाव मतदान के दौरान कोई भी बाहुबली अगर आया तो उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और शिकायत मिलने पर पुलिस ने मनीष ग्रोवर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बराला ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में सरेआम गुंडागर्दी चल रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारत के संविधान को रौंदा जा रहा है। 

बाइट:- सुभाष बराला - प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा बीजेपी।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले में तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक वीडियो और ऑडियो जारी किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पहले भी तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट के बीच में ऐसी घटनाएं हो चुकी है और तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी किया गया वीडियो ऑडियो फर्जी है क्योंकि बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे देश के अंदर शांतिपूर्वक चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मीडिया के माध्यम से ममता बनर्जी को कहना चाहती हैं कि वह भारत के सविधान को रौंद नहीं सकती और बीजेपी कार्यकर्ताओं के हौसले वह तोड़  नहीं सकती। उन्होंने कहाकि 23 मई को नतीजो के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और बीजेपी किस स्तिथि में है यह भी पता चल जाएगा। 

बाइट:- सुभाष बराला - प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा बीजेपी।







       REGARDS
ASHISH SHARMA
     PANCHKULA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.