रोहतक: नगर निगम चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए ना बुलाए जाने की बात कांग्रेस के दो नेताओं को खल गई. हुड्डा की इस बात का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी के दो पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा और सुभाष बत्रा ने कहा कि इतने बड़े नेता को न्योते की जरूरत नहीं होनी चाहिए, उन्हें तो खुद ही चुनाव प्रचार में आ जाना चाहिए.
दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर नगर निगम चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो विधानसभा स्पीकर के खिलाफ वकीलों से बात कर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
किस बात पर पूर्व सीएम ने दिया था ये बयान?
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार नगर निगम का चुनाव सिंबल पर लड़ा और पंचकूला में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की हार दो हजार वोटों से हो गई. इस चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा व पूर्व गृह राज्य मंत्री सुभाष बत्रा को ऑब्जर्वर लगाया था. इस चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बयान दिया था कि उन्हें चुनाव प्रचार में प्रत्याशी ने नहीं बुलाया इसलिए वे चुनाव प्रचार करने के लिए पंचकूला नहीं गए. इसका जवाब इन दोनों मंत्रियों ने देते हुए कहा कि इतने बड़े नेता को न्योते की जरूरत नहीं होती, उन्हें तो खुद ही चुनाव प्रचार में आ जाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: मिडल क्लास के लिए एफिलेशन लेने की तारीख बढ़ी, इस दिन तक आवेदन कर सकते हैं स्कूल
'चुनाव में बीजेपी ने लांघी मर्यादाएं'
इस चुनाव को लेकर दोनों पूर्व मंत्रियों ने मौजूदा भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सारी मर्यादाओं को लांघ दिया है. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता घर-घर वोट मांगते हुए नजर आए, जबकि वह एक संवैधानिक पद पर हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे वकीलों से बात कर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, लेकिन जिस तरह के नतीजे आए हैं उसे यह पता चल गया है कि भाजपा हाशिए पर पहुंच चुकी है.