पंचकूलाः अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 15 डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज समापन हुआ. विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज्जर ने कार्यक्रम में शिरकत की और खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के नाम पर अश्विनी मेमोरियल ट्रस्ट को 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की.
खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि पहले की सरकारें केवल ओलंपिक में गोल्ड लाने वाले खिकड़ियों को सम्मानित करती थी. वहीं बीजेपी ने जिला लेवल के खिलाड़ियों से लेकर ओलंपिक लेवल तक के खिलाड़ियों को सम्मानित किया है.