पंचकूला: हरियाणा के पिंजौर में एशिया की सबसे बड़ी एप्पल मार्केट बनने जा रही है. ये एप्पल मार्केट लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से 78 एकड़ जमीन पर बनेगी. हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड इसे दिल्ली की आजादपुर मंडी की तर्ज पर सेब के साथ बाकी फल और सब्जी मार्केट के रूप में विकसित करेगा. ये मार्केट दिल्ली की आजादपुर मार्केट से बड़ी होगी.
आजादपुर मंडी से बड़ी होगी पिंजौर मार्केट
वर्तमान में एशिया की सबसे बड़ी सेब और फल मार्केट दिल्ली की आजादपुर मंडी है. ये मार्केट 72 एकड़ जमीन पर बनी हुई है. हिमाचल, जम्मू और कश्मीर के किसान सेब बेचने के लिए चंडीगढ़, पंचकूला और दिल्ली आजादपुर मंडी में जाते हैं. जिसके लिए उन्हें ट्रांसपोर्ट काफी महंगा पड़ता है. इस बीच टोल प्लाजा और पुलिस की नाकेबांदी भी किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है.
किसानों को समय और धन की होगी बचत
अब पंचकूला के पिंजौर में सेब मंडी बनने के बाद किसानों को इन सब परेशानियों से राहत मिलेगी. क्योंकि पंचकूला से दिल्ली आजादपुर मंडी की दूरी करीब 250 किलोमीटर है. पिंजौर से इतनी दूरी तय करने के लिए किसानों को 6 घंटे से ज्यादा का औसतन वक्त लगता है. क्योंकि किसानों को ट्रैफिक जाम, टोल प्लाजा और पुलिस नाकों से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान किसानों को ये डर भी सताता है कि कहीं उनके सेब खराब ना हो जाए.
किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
वहीं बात करें हिमाचल से पिंजौर की तो ये दूरी करीब 90 किलोमीटर पड़ती है. सोलन से ये घटकर 45 किलोमीटर हो जाती है. मतलब ये कि पिंजौर में सेब मंडी बनने के बाद किसानों का एक तो वक्त बचेगा दूसरा ट्रांसपोर्ट का खर्च और तीसरा टोल टैक्स और पुलिस के नाकों से निजात मिलेगी. आजादपुर मंडी को पछाड़कर ये मार्केट क्षेत्रफल और सेब के हिसाब से एशिया की सबसे बड़ी सेब मंडी होगी. इस मार्केट में कोल्ड स्टोरेज और नियंत्रित वातावरण भंडारण की सुविधा भी होगी. इसके इलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि व्यापारियों या फिर किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
किसान फल, सब्जी और फूल भी बेच सकेंगे
इस मार्केट में किसानों की फसल आने के बाद सेब को देश के विभिन्न हिस्सों में बेचा जाएगा. जिससे सेब के किसानों को फायदा होगा. इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. पंचकूला के पिंजौर में बनने वाली हरियाणा की आधुनिक सेब मंडी हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के भी सेब उत्पादक किसानों के लिए व्यापार का बड़ा केंद्र साबित होगी. इस मंडी में सेब के अलावा दूसरे फल और सब्जियों की भी बिक्री होगी. किसान दिल्ली की आजादपुर मंडी की तर्ज पर यहां पर फलों, सब्जियों, फूलों को बेच कर अधिक लाभ कमा सकेंगे.
बीजेपी विधायक और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इस मार्केट को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां एप्पल मार्केट खुलने से विकास होगा. मार्केट के खुलने से दुकानदारों, व्यापारियों को व्यापार करने का अच्छा अवसर मिलेगा और जो सेब के उत्पादक हैं उन उत्पादकों को भी एक अच्छी कीमत मिलेगी. साथ ही एप्पल मार्केट में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज व अन्य हर प्रकार की व्यवस्था भी रहेंगी. जो किसानों के लिए फायदेमंद होगी.