पंचकूला: इनेलो नेता अभय चौटाला मंगलवार को पंचकूला के पिंजौर ब्लॉक में इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए. इस दौरान कालका-पिंजौर को अलग नगर परिषद बनाए जाने के सरकार के फैसले पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे.
कालका-पिंजौर को अलग नगर परिषद बनाने के फैसले का विरोध
हरियाणा कैबिनेट की तरफ से कालका-पिंजौर को अलग नगर परिषद बनाए जाने पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इससे कालका-पिंजोर कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि जो पैसे गांव की पंचायत को गांव के विकास के लिए मिलते हैं. वह पैसा सरकार उनसे लेकर के पंचकूला-कालका का छोटा-मोटा काम करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर कर्जा ही कर्जा है और विकास के लिए पैसा नहीं है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि कालका पिंजौर को नगर परिषद बनाने को लेकर विरोध करेंगे और उपायुक्त को भी कार्यकर्ता ज्ञापन देंगे.
लॉकडाउन का प्रदेश पर सकारात्मक असर
इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने लॉकडाउन के दौरान सरकार की गलतियों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का कोई फायदा नहीं हुआ है. अगर कुछ असर होता तो मरीजों की संख्या बढ़ती नहीं. इस दौरान अभय चौटाला ने किसी भी पार्टी से गठबंधन को इनकार किया.
'बरोदा उपचुनाव के लिए हम तैयार हैं'
बरोदा उपचुनाव पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की जिला स्तर पर ड्यूटी लगा रहे हैं. कार्यकर्ता पार्टी का प्रचार और प्रसार करेंगे. ये कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे कि इनेलो की क्या सोच है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक क्या किया है और भाजपा और जज्बा ने लोगों को ठगने का काम किया है और इन सभी बातों को वे जनता के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि बरोदा उप चुनाव में बीजेपी और जेजेपी की जमानत जप्त होगी और इनेलो का अच्छा प्रदर्शन रहेगा.
ये पढ़ें- नौकरियों में 75% आरक्षण: भूपेंद्र हुड्डा बोले- हमने 2011 में ही पारित कर दिया था फैसला