पंचकूला: रविवार को पंचकूला में इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस दौरान कई नेता दूसरी पार्टियों को छोड़कर इनेलो में शामिल हुए. बैठक के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अभय चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश सरकार ने 5 घोटाले किए हैं, जिसमें शराब घोटाला, धान खरीद घोटाला, चावल घोटाला, गेहूं-चना घोटाले को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि घोटालों की जांच की बजाय सरकार लीपापोती का काम कर रही है.
अभय चौटाला के बीजेपी पर गंभीर आरोप
इस दौरान अभय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जाटों को आरक्षण देने की बजाय गोलियां चलवाई और लोगों को जातियों में बांटने के लिए 35-36 का नारा दिया.
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार एससी-एसटी आरक्षण में छेड़छाड़ करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि गडरिया जाति को आरक्षण देकर हरियाणा के एससी समाज के साथ सरकार धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी-बिहार के लोगों को हरियाणा में फायदा देने की कोशिश सरकार कर रही है. अभय ने कहा कि हरियाणा के एससी समाज के साथ इनेलो खिलवाड़ नहीं होने देगी.
ये भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ बने हरियाणा BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, जानिए उनका सियासी सफर
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के लिए पार्टी तैयार है और इसके लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि बरोदा हलके में खुद गांव-गांव जाऊंगा और हर घर में लोगों के सामने अपनी बात रखूंगा.