ETV Bharat / state

मॉल की छत से आत्महत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 309 के तहत मामला दर्ज - 309 के तहत मामला दर्ज

राजहंस सिनेमा बिल्डिंग की छत पर चढ़ने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 15, 2019, 1:47 PM IST

पंचकूलाः मंगलवार रात हाई-5 मॉल के ऊपर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शख्स के खिलाफ धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खुदकुशी की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार, क्लिक कर देखें वीडियो.

मॉल की छत पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम अमित गोयल है. अमित पेशे से एडवोकेट है और हिमशिखा में रहता है. घरेलू कलह से परेशान होकर अमित कल रात सेक्टर 5 में बने हाई-5 मॉल पर चढ़ गया.

मिली जानकारी के अनुसार अमित खुदकुशी की कोशिश कर रहा था. लेकिन प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसको सुरक्षित बचा लिया है. बता दें पुलिस ने क्रेन के सहारे अमित को मॉल की छत से नीचे उतारा.

पंचकूलाः मंगलवार रात हाई-5 मॉल के ऊपर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शख्स के खिलाफ धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खुदकुशी की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार, क्लिक कर देखें वीडियो.

मॉल की छत पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम अमित गोयल है. अमित पेशे से एडवोकेट है और हिमशिखा में रहता है. घरेलू कलह से परेशान होकर अमित कल रात सेक्टर 5 में बने हाई-5 मॉल पर चढ़ गया.

मिली जानकारी के अनुसार अमित खुदकुशी की कोशिश कर रहा था. लेकिन प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसको सुरक्षित बचा लिया है. बता दें पुलिस ने क्रेन के सहारे अमित को मॉल की छत से नीचे उतारा.

Note - कल रात वाले शॉट्स लगा ली जियेगा।



हाई5 मॉल से कूदने की कोशिश करने वाले आरोपी पर पुलिस ने 309 धारा के तहत मामला किया दर्ज।


मंगलवार रात पंचकूला के सेक्टर स्थित हाईमॉल और उसके आसपास के एरिया में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गयाजब हिमशिखा में रहने वाला एक व्यक्ति मॉल की छत्त पर चढ़ गया। वहीं व्यक्ति मॉल के ऊपर चढ़कर जोर जोर से चिल्लाने लगा,जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामलें की जानकारी मॉल प्रबंधन और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर आई और फाय बिग्रेड से हाई ड्रोलिक प्लेटफार्म को मंगवाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को छत से उतार लाया गया। वहीं इस मामले में अब पंचकूला सेक्टर 5 थाना पुलिस ने आरोपी अमित गोयल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।


आपको बता दें कि छत्त पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम अमित गोयल हैजो पेशे से एडवोकेट है और हिमशिखा में रहता है। उसका अपने परिवार के साथ कोई डिस्प्यूट पैदा हो गयाजिसके कारण वो कल रात सेक्टर 5 में बने हाई5 मॉल में चढ गया था। अमित की पंचकूला सेक्टर में ससुराल भी है।


मॉल की छत्त पर मौजूद अमित गोयल बार बार कभी परिवार के किसी मैंबर को जिम्मेदार बताता थातो कभी किसी को। उसने अपनी एक रिश्तेदार को गिरफ्तार करने तक की बात पुलिस को कही। वहीं अमित का परिवारजिसमें कुछ लडकियां और कुछ व्यक्ति बार-बार लोगों को गाल्लियां देते रहे। जबकि पब्लिक यहां उनकी मदद करने के लिए मॉल की साईड में तिरपाल को लेकर खड़ी थीकि अगर वो ऊपर से कूदे तो बचाया जा सके।


ये है पूरा मामला -

असल में अमित का अपने परिवार और ससुराल पक्ष के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद वो यहां हाईमॉल की छत्त पर चढ़ गया, जिसके बाद परिवार के लोग और पुलिस मोके पर पहुंची। उसे करीब दो घंटों तक मनाने का सिलसिला चलता रहालेकिन वो नहीं माना। आखिर में आरोपी अमित गोयल का भाई छत्त पर गया और उसके सामने गिरने की एक्टिंग कीमानो उसे हार्ट अटैक आया हो। जिसके बाद वे उसे देखने के लिए आयातो उसे पकड लिया गया। जिसके बाद मीडिया से चेहरा छुपाने के लिए कवर करके अमित को नीचे लाया गया।

वहीं अब पुलिस ने इस मामले में अमित गोयल को आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ आत्म हत्या करने की कोशिश करने यानी धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।






       REGARDS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.