पंचकूला: पंचकूला में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब पंचकूला में हर रोज दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. शुक्रवार को पंचकूला में 77 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है जोकि पंचकूला के रत्तपुर कॉलोनी का रहने वाला व्यक्ति था.
नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कल देर रात से पंचकूला में एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं जिसमें 631 लोगों का टेस्ट किया गया था और 631 में से 77 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक 1,923 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.
उन्होंने बताया कि पंचकूला में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 730 है. सीएमओ ने बताया कि 400 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेट किए जा चुके हैं. 200 के करीब मरीज कोविड-19 केयर सेंटर में उपचारधीन हैं.
ये भी पढ़ें- NEET-JEE परीक्षा रद्द करवाने को लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना
उन्होंने बताया कि 70 मरीज पंचकूला के नागरिक अस्पताल में हैं और कुछ मरीज पंचकूला के प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट उपचारधीन है. सीएमओ ने बताया कि रत्तपुर कॉलोनी के रहने वाले एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है.