पंचकूला: शनिवार को पंचकूला जिले से 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक बार कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें, कालका की रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये महिला बीते दिनों कोलकाता से लौटी थी. वहीं पिंजौर के रहले वाले एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन चारों की ट्रैवल हिस्ट्री कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट मुंबई से है. ये चारों मुंबई से ही लौटे थे.
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने इन सभी मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि इन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री कोलकाता और मुंबई से है, जोकि हाल ही में ट्रेन के जरिए पंचकूला लौटे थे.
सीएमओ ने बताया कि इन पांचों कोरोना वायरस मरीजों के सैंपल जांच के लिए शुक्रवार को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार देर शाम को पॉजिटिव पाई गई है. सीएमओ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन पांचों लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है और इनके संपर्क में आए लोगों को कवारंटाइन किया गया है.