ETV Bharat / state

पंचकूला: वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से लौटे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव - panchkula corona update

वंदे भारत मिशन के तहत हरियाणा लौटे 73 लोगों में से 5 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. जिनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है, उन्हें भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है.

5 people Corona positive in panchkula return under Vanda bharat Mission
5 people Corona positive in panchkula return under Vanda bharat Mission
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:56 AM IST

पंचकूला: विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया. इसी मिशन के तहत अमेरिका से 73 लोग अपने घर लौटे थे. हरियाणा लौटे 73 लोगों में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इनमें से तीन कोरोना संक्रमित मरीज अंबाला और एक-एक करनाल और कैथल के रहने वाले हैं. इस बात की जानकारी पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर ने दी है. दोबारा भेजे गए सैंपल में इन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी को अमेरिका से लौटने के बाद रोड भवन मनसा देवी में रखा गया था.

इन पांचों को भी संबंधित जिलों के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा जाएगा. अमेरिका से 73 लोग पंचकूला पहुंचे थे. इन लोगों को पंचकूला के विभिन्न भवनों में ठहराया गया है. रोड भवन में 29, गुज्जर भवन में 15, यादव भवन में 14, बिश्नोई भवन में 15 लोगों को ठहराया गया था. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद इन्हें 14 दिन तक यहीं पर क्वारंटाइन रखा गया है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में बढ़े कोरोना के मरीज, दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

जिन यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है, उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए है. 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा. अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, ऐसे में वहां से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है.

इससे पहले भी वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से हरियाणा लौटे 73 लोगों में से 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद एक युवक फिर पॉजिटिव पाया गया और अब 5 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

पंचकूला: विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया. इसी मिशन के तहत अमेरिका से 73 लोग अपने घर लौटे थे. हरियाणा लौटे 73 लोगों में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इनमें से तीन कोरोना संक्रमित मरीज अंबाला और एक-एक करनाल और कैथल के रहने वाले हैं. इस बात की जानकारी पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर ने दी है. दोबारा भेजे गए सैंपल में इन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी को अमेरिका से लौटने के बाद रोड भवन मनसा देवी में रखा गया था.

इन पांचों को भी संबंधित जिलों के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा जाएगा. अमेरिका से 73 लोग पंचकूला पहुंचे थे. इन लोगों को पंचकूला के विभिन्न भवनों में ठहराया गया है. रोड भवन में 29, गुज्जर भवन में 15, यादव भवन में 14, बिश्नोई भवन में 15 लोगों को ठहराया गया था. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद इन्हें 14 दिन तक यहीं पर क्वारंटाइन रखा गया है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में बढ़े कोरोना के मरीज, दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

जिन यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है, उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए है. 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा. अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, ऐसे में वहां से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है.

इससे पहले भी वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से हरियाणा लौटे 73 लोगों में से 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद एक युवक फिर पॉजिटिव पाया गया और अब 5 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.