पंचकूला: कोरोना को लेकर पंचकूला की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सोमवार को भी जिले में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पंचकूला में अब आए दिन मरीजों की मौत भी हो रही है. सोमवार को पंचकूला में कोरोना के 5 मरीजों की मौत हुई है.
पंचकूला में कोरोना से 5 मरीजों की मौत
इसकी पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में 68 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं. वहीं कोरोना 5 मरीजों की मौत हुई है. नए कोरोना मरीजों की मौत में एक मरीज पंचकूला के सेक्टर 10 की रहने वाली 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला है, दूसरी सेक्टर 16 की 80 साल की बुजुर्ग महिला है, तीसरा मृतक 67 वर्षीय बुजुर्ग है जो कि सेक्टर 27 का निवासी है, चौथा मरीज एमडीसी सेक्टर 4 की 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला है और पांचवे जिस मरीज की मौत हुई है वो 40 वर्षीय महिला है जोकि कालका की निवासी है.
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जोकि कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 68 कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए हैं उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में अब तक 7,759 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए जिसमें से पंचकूला जिला के 5,790 मरीज है.
ये भी पढ़ें- लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के फैसले पर एक्सपर्ट भी नहीं एकमत!
बता दें कि मौजूदा समय में पंचकूला में 924 कोरोना के एक्टिव केस है. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला के अब तक 85 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इन 68 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.