पंचकूला: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए 4 अधिकारियों को रिवाईजिंग अर्थोटी नियुक्त किया गया है. उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में रिवाईजिंग अर्थोटी व सपोर्टिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना. रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को रिवाईजिंग अर्थोटी लगाया गया है. इन रिवाईजिंग अर्थोटी के सहयोग के लिए निगम के प्रत्येक वार्ड के लिए 20 सपोर्टिंग स्टाफ की भी तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सूची के अनुसार एक जनवरी 2020 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर नगर निगम चुनाव की मतदाता तैयार की गई है.
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए निगम के वार्डों में 171 मतदाता बूथ होंगे. सभी सपोर्टिंग स्टाफ प्रत्येक वार्ड की वार्ड बंदी, नक्शा, एरिया व ड्राफ्ट नोटिफिकेशन आदि की सभी प्रतियां हासिल कर लें. इसके बाद नागरिकों से प्रत्येक वार्ड में दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएगी.
उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को विधानसभा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जा सकेगी. इसके बाद सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा लिए गए दावे एवं आपत्तियों को रिवाईजिंग अर्थोटिज के भेजा जाएगा. जहां रिवाईजिंग अर्थोटिज उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें: पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद गंभीर