पंचकूला: पुलिस की एसआईटी ने धोखे से लाखों रुपये छीनने के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजीव गोड़ को रविवार को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. 4 दिनों की रिमांड पर लिया गया आरोपी संजीव कालका की गुप्ता कॉलोनी का निवासी है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन में 8 दिसंबर 2020 को शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके साथ धोखे से कुछ लोगों ने 55 लाख 50 हजार रुपये छीन लिए हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला के डीसीपी ने एक एसआईटी का गठन किया था.
मामले में पुलिस ने पहले भी आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी संजीव गोड़ को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश करके 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- 600 रुपये लूटे और सजा मिली 10 साल की जेल, 25 हजार जुर्माना
पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है जिसके चलते आरोपी संजीव गोड़ को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ने बताया कि 4 दिन की रिमांड के दौरान आरोपी से रिकवरी की जाएगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढे़ं- हिसार में वकील ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल