पंचकूला: पंचकूला में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन पैर पसारता जा रहा है. अगर बात पिछले करीब 1 महीने की करें तो इस दौरान पंचकूला से हर रोज दर्जनों कोरोना मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को भी पंचकूला से 31 नए कोरोना केस सामने आए हैं.
ये सभी कोरोना मरीज पंचकूला के कई ग्रामीण क्षेत्रों और सेक्टर्स के रहे वाले हैं. साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज दूसरे जिलों या फिर राज्यों के भी शामिल हैं. पंचकूला नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉ मनकिरत कौर ने इन 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.
डॉ. मनकिरत कौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 109 लोगों की मौत पंचकूला में हो चुकी है और गुरुवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 31 कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए हैं उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं. डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि अब तक कुल 9109 लोग कोरोना ग्रस्त पाए जा चुके हैं, जिसमें से 6922 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़िए: योगेश्वर दत्त के पुराने आरक्षण ट्वीट पर नई सियासत, गीता भुक्कल बोलीं- माफी मांगे योगेश्वर
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में करीब 233 कोरोना एक्टिव केस हैं और पंचकूला में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. डॉ. मनकिरत कौर ने बताया कि मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट 95 परसेंट हो चुका है. उन्होंने बताया कि इन 31 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा है.