पंचकूला: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से पंचकूला जिले के आंकड़ों मे गिरावट आई है. जहां हर रोज करीब 150 मरीज मिल रहे थे, वहीं अब ये आंकड़ा घटकर 50 के दायरे में आ गया है.
शुक्रवार को पंचकूला में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसकी जानकारी नागरिक अस्पताल की कंसलटेंट डॉ. मनकीरत कौर ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जो नए मरीज मिले हैं, वो पंचकूला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और सेक्टरों से हैं.
साथ ही इनमें कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों और राज्यों से भी हैं. डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक जिले में 109 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना संक्रमण के मरीजों का रिकवरी रेट 95.47 प्रतिशत हो गया है. पंचकूला में अब तक 6922 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मौजूदा समय में 233 मरीजों में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज हैं. बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-क्या कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कर पाएंगे मतदान? देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट
डॉक्टर ने बताया कि इन 26 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी ट्रेस कर क्वारंटीन किया जा सके.