पंचकूला: हरियाणा में अब कोरोना संक्रमितों का आकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका हैं. वहीं पूरे देश में ये आकड़ा 50 लाख के पार पहुंच चुका है. पंचकूला में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बड़ी तादात में सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे स्वास्थ्य विभाग टेस्ट बढ़ा रही है वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीज भी बढ़ रहे हैं.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने गुरुवार को 243 कोरोना ग्रस्त मरीजों की पुष्टि की. सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को रेवाड़ी के एमएलए चिरंजीव राव भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ कौर ने बताया कि एमएलए चिरंजीव राव को खांसी, बुखार के लक्षण थे और उन्हें चंडीगढ़ में ही आइसोलेशन में रखा गया है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन 243 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वे सभी अलग-अलग सेक्टर्स से हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे. कौर ने बताया कि पंचकूला में जो 243 कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए हैं उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं
पढ़ें- कोरोना के बाद 10 लाख किसानों को पीपली में करेंगे इकट्ठा: कांग्रेस