पंचकूला: हरियाणा पुलिस कोविड-19 की दूसरी लहर में भी योद्धा की तरह डटकर महामारी के खिलाफ अग्रणी भूमिका निभा रही है. हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि कोरोना के भय से जब लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, तब पुलिस के ये कर्मवीर बिना किसी डर के अंग्रिम पंक्ति में रहकर समर्पण भाव से जनता की सेवा में जुटे हैं.
आमजन की सुरक्षा के लिए लाकॅडाउन और कोविड नियमों की पालना कराने में दिनरात काम पर लगे हुए ये जांबाज कई बार संक्रमितों के सीधे संपर्क में आ जाते हैं. फिर भी पुलिस कर्मियों का ना तो हौंसला डिगा है और ना ही जनसेवा के प्रति समर्पण में कोई कमी आई है.
कोरोना के खिलाफ जंग में डटे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विरेन्द्र सिंह का कोरोना वायरस की चपेट में आने से निधन हो गया. उनका रोहतक के प्राइवेट अस्पताल में15 दिनों से इलाज चल रहा था. वर्तमान में वो क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण, नारनौल के सचिव पद पर तैनात थे. इससे पहले वो डीएसपी हांसी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. डीजीपी मनोज यादव ने डीएसपी विरेन्द्र सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से हरियाणा पुलिस ने अपना एक समर्पित अधिकारी खो दिया है.
उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. इससे पहले अपने कर्तव्य के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हुए बादली के डीएसपी अशोक दहिया का बाढसा एम्स में उपचार के दौरान 26 अप्रैल 2021 को दुखद निधन हो गया था. इसके अतिरिक्त, लाकॅडाउन की पालना करवाने में दिन-रात जुटे 21 पुलिसकर्मी की कोरोनावायरस से मृत्यु हो चुकी है. इस साल 2021 में इस महामारी से अबतक कुल 1607 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं गत वर्ष 2970 पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में आए थे.