पंचकूला: सेक्टर 20 में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले महेश नामक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद शनिवार को पुलिस ने पीड़ित बच्ची के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बंदूक के बल पर मां और बेटी से रेप
मामले की जांच अधिकारी रीटा कुमारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित बच्ची का पड़ोसी है और उसने नाबालिग बच्ची के साथ पहले दोस्ती की और फिर उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ पिछले करीब 2 महीने से गलत काम करता रहा.
जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.