ETV Bharat / state

होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या, लिया पुरानी रंजिश का बदला - हरियाणा समाचार

होली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने गिले शिकवों को दूर करते हैं, लेकिन पलवल में आठ महीने पुरानी रंजिश को निकालने के लिए रंगों की होली को खून की होली में तब्दील कर दिया.

मृतक इल्ला
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 7:23 AM IST

पलवल: होली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने गिले शिकवों को दूर करते हैं, लेकिन पलवल में आठ महीने पुरानी रंजिश को निकालने के लिए रंगों की होली को खून की होली में तब्दील कर दिया.

जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन हमलावरों ने 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी और दूसरे युवक का लोहे की रॉड से हमला कर पैर तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर कैंपथाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी.

होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या

बता दें कि असावटी मोड़ पर रेड रॉक सिनेमा के पास दिनेश पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उसका पैर तोड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

दिनेश का दोस्त इल्ला जब उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घर से पैसे लेने के लिए निकला तो रास्ते में उन्ही हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे चाकुओं से गोद दिया. घायल को उपचार के लिए पलवलके सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदाबाद के लिए रेफरकिया. पलवल से निकलते ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या

हमले में घायल दिनेश ने बताया कि लगभग 9 महीने पहले इल्ला ने रिंकु जौनापुरिया को आपसी कहासुनी में थप्पड़ मार दिया था जिसकी रंजिश को लेकर हमारे ऊपर उन्होंने आरोपी सुशील, कल्लू और उधम के साथ कुछ युवकों से हमला कराया. जिन्होंने शराब पी हुई थी. मेरी टांग तोड़ने के बाद इल्ला को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पलवल: होली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने गिले शिकवों को दूर करते हैं, लेकिन पलवल में आठ महीने पुरानी रंजिश को निकालने के लिए रंगों की होली को खून की होली में तब्दील कर दिया.

जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन हमलावरों ने 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी और दूसरे युवक का लोहे की रॉड से हमला कर पैर तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर कैंपथाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी.

होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या

बता दें कि असावटी मोड़ पर रेड रॉक सिनेमा के पास दिनेश पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उसका पैर तोड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

दिनेश का दोस्त इल्ला जब उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घर से पैसे लेने के लिए निकला तो रास्ते में उन्ही हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे चाकुओं से गोद दिया. घायल को उपचार के लिए पलवलके सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदाबाद के लिए रेफरकिया. पलवल से निकलते ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या

हमले में घायल दिनेश ने बताया कि लगभग 9 महीने पहले इल्ला ने रिंकु जौनापुरिया को आपसी कहासुनी में थप्पड़ मार दिया था जिसकी रंजिश को लेकर हमारे ऊपर उन्होंने आरोपी सुशील, कल्लू और उधम के साथ कुछ युवकों से हमला कराया. जिन्होंने शराब पी हुई थी. मेरी टांग तोड़ने के बाद इल्ला को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 21 Mar, 2019, 19:54
Subject: 21_3_19_palwal_holy pr hatya_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




स्लग- होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर लिया पुरानी रंजिश का बदला   
file- 1 to 4 ,,,,,,

   Download link 
https://we.tl/t-dpwbMrsIjZ

   एंकर- होली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने गिले शिकवों को दूर करते हैं लेकिन पलवल में आठ महीने पुरानी रंजिश को निकालने के लिए रंगों की होली को खून की होली में तबदील कर दिया। आधा दर्जन हमलावरों ने 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी और दूसरे युवक का लोहे की रौड से हमला कर पैर तोड़ दिया। घटना की सुचना मिलने पर कैंप  थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोष्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।   


  विओ-   होली का त्यौहार आते ही लोग एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हैं अपने गिले शिकवों को दूर करते हैं लेकिन पलवल में पुरानी रंजिश को लेकर यह रंगों की होली खून की होली में तबदील कर दी गई। हुआ यूं कि असावटा मोड पर रैड रौक सिनेमा के पास एक युवक युवक पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रौड व डंडों से हमला दिनेश का पैर तोड़कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिनेश का दोस्त इल्ला जब उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घर से पैसे लेने के लिए निकला तो रास्ते में उन्ही हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे चाकुओं से गोद-गोद दिया घायल को उपचार के लिए पलवल  के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर इल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदाबाद के लिए रैफर किया तो पलवल से निकलते ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल के डाक्टर ने यह जानकारी हमें दी।

  बाइट- बाइट-डॉ. सिविल अस्वताल पलवल   , file-3

   विओ- वहीं  हमले में घायल दिनेश ने बताया कि लगभग 9 महीने पर इल्ला ने रिंकु जौनापुरिया को आपसी कहासुनी में थप्पड़ मार दिया था जिसकी रंजिश को लेकर आज हमारे उपर उन्होने  आरोपी सुशील, कल्लू, और उधम के साथ कुछ युवकों से हमला कराया जिन्होने शराब पी हुई थी और मेरी टांग तोडने के बाद इल्ला को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है लेनिक अभी तक किसी बी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

बाइट- दिनेश डागर, हमले में घायल युवक , file-4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.