पलवल: हरियाणा में हर साल की तरह इस बार रक्षा बंधन पर बहनों को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सेवा नहीं दी जाएगी. सरकार इस फैसले के पीछे कोरोना महामारी को कारण बता रही है.
हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना है, जिसके चलते बसों में फ्री सफर की सुविधा की इजाजत नहीं दी गई है.
वहीं जिले के समस्त विपक्षी दलों ने महिलाओं की फ्री यात्रा सुविधा वापस लेने पर नाराजगी जताई है. कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सविता चौधरी और आप के जिला अध्यक्ष कुलदीक कौशिक ने कहा कि सरकार का ये कदम महिला विरोधी है. रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं की फ्री यात्रा सुविधा जारी रखी जानी चाहिए.
आपको बता दें कि पिछले 14 सालों से लगातार हरियाणा सरकार की तरफ से बहनों के लिए रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाती रही थी. इसमें महिलाओं के साथ बच्चे को भी मुफ्त बस सफर करने की सुविधा मिलती है. इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी. जिस फैसले को उनके बाद सत्ता में आने वाली बीजेपी सरकार ने भी जारी रखा, लेकिन अबकी बार फैलते कोरोना संक्रमण को बड़ा कारण बताते हुए वर्तमान सरकार ने फैसला किया है कि हरियाणा की रोडवेज बसों में महिलाओं और उनके साथ बच्चे को यात्रा करने पर फ्री सुविधा नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें- विपक्ष को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, 'घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार