पलवल: गांव नंगला अहसानपुर में पुलिस टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला करने के दो और आरोपियों को मुंडकटी थाना पुलिस ने धर दबोचा. दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है.
मुंडकटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी पलवल की संजय कॉलोनी में मौजूद हैं. जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपियों को काबू कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तस्लीम व कासम निवासी गांव नंगला अहसानपुर बताया. आरोपियों से घटनास्थल की निशानदेही कराकर वारदात में प्रयोग लाठी-डंडा को भी बरामद किया गया है. इसी वारदात में शामिल आरोपी हाशिम व इरफान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- पलवल पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया
थाना प्रभारी ने बताया कि गत 2 मार्च की शाम को अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए मुंडकटी थाना व सीआईए होड़ल पुलिस गांव नंगला अहसानपुर में पहुंची और आरोपी को काबू कर गाड़ी में बैठा लिया. इसी दौरान ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्होंने लाठी-डंडा व ईंट-पत्थरों से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई. जिस संबंध में 22 नामजद व दस-पंद्रह अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- पलवल के नंगला अहसानपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला मामला, दो आरोपी गिरफ्तार