ETV Bharat / state

टेकचंद शर्मा पर भारी पड़ सकता है बड़बोलापन, ग्रामीणों ने किया बहिष्कार - Techand Sharma

पृथला विधानसभा के गांव बघौला में विधायक टेकचन्द शर्मा द्वारा वर्तमान सरपंच को अपशब्द कहे जाने पर ग्रामीण लामबंद होकर विधायक टेकचन्द शर्मा का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना कि विधासनभा के चुनाव में टेकचन्द को एक वोट तक नहीं दिया जाएगा.

टेकचंद शर्मा के अपशब्द मे नाराज हुए ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 5:40 PM IST

पलवल: पृथला विधानसभा के बघौला गांव में विधायक टेकचन्द शर्मा ने सरपंच रविदत्त को अपशब्द कहे थे. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनाव में टेकचंद शर्मा को वोट ना देने का फैसला किया.

दरअसल 22 अप्रैल को बीजेपी के फरीदाबाद से उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने गांव की चौपाल में हिस्सा लिया था. कृष्णपाल गुर्जर तय समय से पहले ही पहुंच गए. समय से पहले पहुंचने की वजह से मौके पर लोग बहुत कम थे. जो विधायक टेकचंद को रास नहीं आया.

The villagers opposed Techand Sharma
टेकचंद शर्मा के अपशब्द मे नाराज हुए ग्रामीण

कम भीड़ को देख कर कृष्णपाल गुर्जर ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पृथला विधानसभा से बसपा की टिकट पर जीत कर विधायक बने टेकचन्द शर्मा को ये कतई रास नहीं आया और उन्होंने गांव सरपंच को अपशब्द कह डाले. जिसके बाद ग्रामीण विधायक के खिलाफ हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णपाल गुर्जर से उनको कोई ऐतराज नहीं, लेकिन विधायक को विधानसभा चुनाव में मजा चखाया जाएगा.

गांव बघौला की पंच सरदारी सरपंच रविदत्त के घर पर एकट्ठा हुई और बैठक की. बैठक में फैसला किया गया कि बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का दोबारा से गांव में बुलाकर स्वागत किया जाएगा, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में विधायक टेकचन्द शर्मा को वोट नहीं दी जाएगी.

पलवल: पृथला विधानसभा के बघौला गांव में विधायक टेकचन्द शर्मा ने सरपंच रविदत्त को अपशब्द कहे थे. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनाव में टेकचंद शर्मा को वोट ना देने का फैसला किया.

दरअसल 22 अप्रैल को बीजेपी के फरीदाबाद से उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने गांव की चौपाल में हिस्सा लिया था. कृष्णपाल गुर्जर तय समय से पहले ही पहुंच गए. समय से पहले पहुंचने की वजह से मौके पर लोग बहुत कम थे. जो विधायक टेकचंद को रास नहीं आया.

The villagers opposed Techand Sharma
टेकचंद शर्मा के अपशब्द मे नाराज हुए ग्रामीण

कम भीड़ को देख कर कृष्णपाल गुर्जर ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पृथला विधानसभा से बसपा की टिकट पर जीत कर विधायक बने टेकचन्द शर्मा को ये कतई रास नहीं आया और उन्होंने गांव सरपंच को अपशब्द कह डाले. जिसके बाद ग्रामीण विधायक के खिलाफ हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णपाल गुर्जर से उनको कोई ऐतराज नहीं, लेकिन विधायक को विधानसभा चुनाव में मजा चखाया जाएगा.

गांव बघौला की पंच सरदारी सरपंच रविदत्त के घर पर एकट्ठा हुई और बैठक की. बैठक में फैसला किया गया कि बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का दोबारा से गांव में बुलाकर स्वागत किया जाएगा, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में विधायक टेकचन्द शर्मा को वोट नहीं दी जाएगी.





---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 25 Apr, 2019, 13:52
Subject: 25_4_PALWAL_MLA KA VIRODH_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





25_4_PALWAL_MLA KA VIRODH_

FILE ..1.2...3..4...BY LINK


Download link 





एंकर- पृथला विधानसभा के गांव बघौला में विधायक टेकचन्द शर्मा द्व्रारा वर्तमान सरपंच रविदत्त को अपशब्द कहे जाने पर ग्रामीण लामबंद होकर विधायक टेकचन्द शर्मा का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों का कहना कि विधासनभा के चुनाव में टेकचन्द को एक वोट तक नही दिया जायेगा। 


वीओ--पृथला के विधायक टेकचन्द शर्मा का बडबोलापन ‌आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी पड सकता है। विधायक टेकचन्द शर्मा के खिलाफ गांव बघौला  की पंच सरकराी लामबंद हो रही है। जिसका कारण विधायक टेकचन्द शर्मा द्वारा गांव के सरपंच को अपशब्ध बोलना है। ये पूरा मामला यूं है कि 22 अप्रैल को भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर की एक सभा गांव की चौपाल पर हुई थी। सभा में कृष्णपालगुर्जर तय समये के पहले ही पहुंच गये। जिस समय कृष्णपाल गुर्जर सभास्थल पर पहुंचे तब तक वंहा ग्रामीणों का बहुत कम भीड थी। कम भीड देखर कृष्णपाल गुर्जर ने तो कुछ नही कहा , लेकिन पृथला विधानसभा से बसपा की टिकट  पर जीत कर विधायक बने टेकचन्द शर्मा को ये कतई मंजूर नही हुआ और उन्होने सभा स्थल पर ही सरपंच को अपशब्द कह डाले। विधायक इस ब्यान के बाद ग्रामीणों में विधायक  टेकचन्द शर्मा के खिलाफ हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णपाल गुर्जर से उनको कोई ऐतराज नही है. लेकिन विधायक को विधानसभा चुनावों में मजा चखाया जायेगा। गांव बघौला की पंच सरदारी आज सरपंच रविदत्त के घर पर एकत्रित हुए और बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया की भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का दोबारा से गांव में बुलाकर स्वागत किया जायेगा और लोकसभा में भाजपा को वोट दिया जायेगा। लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में विधायक टेकचन्द शर्मा को वोट नही दी जायेगी। और उनको मजा चखाया जायेगा। बैठक में ग्रामीण  त्रिलोक चंद, पूर्व पंच महेश , राजेन्द्र चौधरी, बाबा रमेश, भजनलाल, श्यान, नील शर्मा, सरपंच रविदत्त सहित  अन्य लोग शामिल रहे। 


बाईट- त्रिलोकचन्द. ग्रामीण फाइल नं 2

बाईट- राजेन्द्र, ग्रामीण फाइल नं 3

बाईट- रविदत्त, सरपंच फाइल नं 4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.