पलवल: पृथला विधानसभा के बघौला गांव में विधायक टेकचन्द शर्मा ने सरपंच रविदत्त को अपशब्द कहे थे. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनाव में टेकचंद शर्मा को वोट ना देने का फैसला किया.
दरअसल 22 अप्रैल को बीजेपी के फरीदाबाद से उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने गांव की चौपाल में हिस्सा लिया था. कृष्णपाल गुर्जर तय समय से पहले ही पहुंच गए. समय से पहले पहुंचने की वजह से मौके पर लोग बहुत कम थे. जो विधायक टेकचंद को रास नहीं आया.
![The villagers opposed Techand Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3104701_459_3104701_1556193128163.png)
कम भीड़ को देख कर कृष्णपाल गुर्जर ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पृथला विधानसभा से बसपा की टिकट पर जीत कर विधायक बने टेकचन्द शर्मा को ये कतई रास नहीं आया और उन्होंने गांव सरपंच को अपशब्द कह डाले. जिसके बाद ग्रामीण विधायक के खिलाफ हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णपाल गुर्जर से उनको कोई ऐतराज नहीं, लेकिन विधायक को विधानसभा चुनाव में मजा चखाया जाएगा.
गांव बघौला की पंच सरदारी सरपंच रविदत्त के घर पर एकट्ठा हुई और बैठक की. बैठक में फैसला किया गया कि बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का दोबारा से गांव में बुलाकर स्वागत किया जाएगा, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में विधायक टेकचन्द शर्मा को वोट नहीं दी जाएगी.