ETV Bharat / state

पलवल में कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला की मौत, दो नए पॉजिटिव भी मिले

पलवल सामान्य अस्पताल में दिल्ली से आई एक बुजुर्ग महिला की मौत होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अस्पताल प्रशासन ने महिला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. जांच में महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

suspected corona patient old lady death in palwal civil hospital
suspected corona patient old lady death in palwal civil hospital
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:54 PM IST

पलवल: सिविल अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला की मौत के बाद दहशत फैल गई. करीब 70 साल की महिला पलवल की दयाबस्ती में रहती थी. दिल्ली में तबियत खराब होने पर महिला को सोमवार को पलवल लाया गया था. जिसके बाद महिला के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए.

इस बारे में महिला के परिजनों ने बताया कि दिल्ली से सीधा उन्हें पलवल सिविल अस्पताल में लाया गया है. जहां पर आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावना के चलते चिकित्सकों ने सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिए हैं.

सिविल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला की मौत के बाद दहशत

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि महिला को हल्का बुखार था और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद एहतियात बरतते हुए महिला का कोरोना टेस्ट किया गया. कोरोना टेस्ट में महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद महिला के शव को सैनिटाइज कर परिजनों को शव सौंप दिया गया.

वहीं सीएमओ पलवल ने बताया कि पलवल में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि पलवल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है. उन्होंने बताया कि आज ही दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटीव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 37 से बढ़कर 39 हो गई है. वहीं चार मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएमओ पलवल डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि लोगों की कोरोना जांच के लिए अबतक 52 सौ सैंपल भेजे जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: हिसार: कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो महिला स्वास्थ्यकर्मी बेहोश

पलवल: सिविल अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला की मौत के बाद दहशत फैल गई. करीब 70 साल की महिला पलवल की दयाबस्ती में रहती थी. दिल्ली में तबियत खराब होने पर महिला को सोमवार को पलवल लाया गया था. जिसके बाद महिला के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए.

इस बारे में महिला के परिजनों ने बताया कि दिल्ली से सीधा उन्हें पलवल सिविल अस्पताल में लाया गया है. जहां पर आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावना के चलते चिकित्सकों ने सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिए हैं.

सिविल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला की मौत के बाद दहशत

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि महिला को हल्का बुखार था और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद एहतियात बरतते हुए महिला का कोरोना टेस्ट किया गया. कोरोना टेस्ट में महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद महिला के शव को सैनिटाइज कर परिजनों को शव सौंप दिया गया.

वहीं सीएमओ पलवल ने बताया कि पलवल में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि पलवल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है. उन्होंने बताया कि आज ही दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटीव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 37 से बढ़कर 39 हो गई है. वहीं चार मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएमओ पलवल डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि लोगों की कोरोना जांच के लिए अबतक 52 सौ सैंपल भेजे जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: हिसार: कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो महिला स्वास्थ्यकर्मी बेहोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.