पलवल: सोहना रोड़ पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. शहर के बीचों-बीच कानून गोयान मुहल्ले के समीप बुधवार सुबह सोहना रोड अचानक धंस गया. जिसमें सवारियों से भरी बस गिरने से बच गई. सड़क धंसने से इतना बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया कि पूरी बस उसमें समा सकती है. सड़क धंसने के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया.
मामले की सूचना लोक निर्माण विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई तो दोनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर लापरवाही बरतने का ठीगरा फोड़ने लगे. हालात यह रहे कि बुधवार शाम तक न तो गड्ढे को भरा गया और न ही वाहनों को डायवर्ट किया गया, जिससे रोड़ पर भारी जाम लगा रहा.
दरअसल, पुराना जीटी रोड़ से सिटी थाना के समीप से सोहना के लिए रोड़ जाता है. इस रोड़ पर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज का काम किया गया था. सीवरेज का काम समाप्त होने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बना दी गई. बुधवार सुबह सोहना रोड़ से सवारियों से भरी बस गुजर रही थी, तभी सड़क का बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया. बस गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गई. सड़क के धंसने से करीब 15 फुट चौड़ा व 20 फुट लंबा गड्ढा हो गया. गड्ढे की गहराई भी करीब 15 फुट थी, जिसमें पूरी बस समा सकती है.
सड़क पर वाहनों का दबाब अधिक होने के कारण लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना लोक निर्माण विभाग को दी गई. विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क धंसने का कारण जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को बताया. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया, परंतु उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की और मौके का निरीक्षण कर वापस लौट गए. दोनों विभागों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. सड़क पर सुबह से शाम तक भारी जाम लगा रहा. लोग घंटों में जाम में फंसे रहे, परंतु प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.