पलवल: हरियाणा के पलवल में होडल अपराध जांच शाखा और मुंडकटी थाना पुलिस की संयुक्त टीम को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने चंडीगढ़ से ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर तस्करी के लिए बिहार ले जाते हुए एक तस्कर को शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ट्रक में करीब 627 पेटी अंग्रेजी शराब की भरी हुई थी. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
होडल की अपराध जांच शाखा प्रभारी जंगशेर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम होडल में गस्त पर मौजूद थी. तभी उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव खटेला में कुछ लोग एक ट्रक से दूसरे ट्रक में अवैध शराब की अदला बदली कर रहे हैं। यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जानी है. शराब को चंडीगढ़ से ट्रक में भरकर लाया गया था.
सूचना के आधार पर पलवल एसपी राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में होडल अपराध जांच शाखा और मुंडकटी थाना की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर दबिश देकर एक तस्कर को शराब सहित काबू कर लिया. आरोपी की पहचान रविंद्र निवासी गांव भोंडाखुर्द जिला गुरुग्राम के रूप में हुई हैं. दोनों ट्रकों की तलाशी लेने पर ट्रकों से 627 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.
पूछताछ के दौरान आरोपी रविंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी अजित उर्फ टोपी निवासी खरखड़ा जिला रेवाड़ी, मनोज कापड़ीवास जिला रेवाड़ी, जोजो निवासी धारूहेड़ा, राजू गुर्जर निवासी सोहना, मनुपाल उर्फ बिट्टू निवासी भोंडाखुर्द जिला गुरुग्राम के साथ मिलकर चंडीगढ़ से ट्रक में शराब भरकर लाया था. वह इसे बिहार बेचने के लिए लेकर जा रहा था.
वहीं, खटेला गांव में एक ट्रक से दूसरे ट्रक में शराब की अदला-बदली की जा रही थी. पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों के अन्य फरार चल रहे साथियों के बारे में पूछताछ करके उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह इस कार्य को कब से कर रहा है और कहां-कहां शराब की तस्करी कर रहा था.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम का फैक्ट्री पर छापा, नामी कंपनियों के नाम से पेयजल बेचते पकड़ा, बोरवेल सीज