पलवल: जिले के मोहन नगर के वार्ड नंबर 5 में लोगों की सीवरेज की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. यहां के लोग नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर है. यहां नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और लोगों को इन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. यहां लोगों का घरों से निकलना तो दूर घरों में रहना दूभर हो गया है.
हैरत की बात ये हैं ये इस वार्ड के लोगों की सीवरेज के गंदे पानी की समस्या पिछले दो सालों से बनी हुई है. इस वार्ड के लोग पार्षद से लेकर विधायक दीपक मंगला तक को भी इस समस्या के बारे में बता चुके हैं, लेकिन इस समस्या की तरफ कोई सुनवाई नहीं हो रही है और काफी परेशान है.
स्थानीय लोगों का कहा है कि वे पिछले दो साल से हर महीने इस समस्या को लेकर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सीवरेज पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को इस समस्या के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन जब लोग इस समस्या को लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं तो वे टाल देते हैं. वहीं जब नगर परिषद चेरयपर्सन इंदू भारद्वाज ने बताया कि इस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा.
यहां के लोगों ने विधायक दीपक मंगला पर भी झूठे वादे करने के आरोप लगाए. लोगों ने बताया कि माननीय विधायक जी ने यहां कई चुनावी वादे किए थे. लेकिन चुनाव के बाद वे यहां मुड़कर भी नहीं देखा है. यहां के लोग इस समस्या को लेकर सिर्फ चक्कर ही काट रहे हैं आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- सरकार उठाए पराली प्रबंधन का खर्चा, नहीं तो पराली में लगाएंगे आग- किसान
विधायक दीपक मंगला ने नगर परिषद को इस समस्या के समाधान करने के आदेश दिए हैं. पलवल नगर परिषद के चेयरपर्सन ने ने कहा कि अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा और वार्ड वासियों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी.