ETV Bharat / state

पलवल में कोरोना वैक्सीन की दी जा रही दूसरी डोज, सिविल सर्जन ने लगवाया टीका - palwal corona vaccine second dose

पलवल जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से जारी है. मंगलवार को सिलिव सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह और नेशनल कोविड़-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र अरोड़ा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.

palwal corona vaccine
palwal corona vaccine
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 3:33 PM IST

पलवल: जिले में कोविड़ वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह, प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र अरोड़ा ने भी वैक्सीन लगवाई. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग समय पर वैक्सीनेशन करवाएं.

नेशनल कोविड़-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि पहली डोज लगवाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई थी, यहां तक कि शरीर में कोई थकावट और बुखार भी नहीं हुआ. आज कोविड़ वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. ये टीका सुरक्षित है और सुरक्षा के साथ-साथ प्रभावी है.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से उनका बचाव होगा और साथ ही उनके परिवार और समाज का भी बचाव होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड़ वैक्सीन को बिना किसी शक के तुरंत लगवाएं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस अपना रूप बदल रहा है, ऐसे में अगर हम सभी ने वैक्सीन लगवा ली तो उसका कोई प्रभाव हमारे ऊपर नहीं पड़ेगा.

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि पलवल जिले में कोविड़ वैक्सीन लगाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है. जिले में लगभग 80 प्रतिशत टारगेट को पूरा कर लिया गया है. वैक्सीन लगवाने के बाद अपने आप को सुरक्षित लगता है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाकर अपनी जिम्मेदारी को निभाएं.

पलवल: जिले में कोविड़ वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह, प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र अरोड़ा ने भी वैक्सीन लगवाई. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग समय पर वैक्सीनेशन करवाएं.

नेशनल कोविड़-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि पहली डोज लगवाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई थी, यहां तक कि शरीर में कोई थकावट और बुखार भी नहीं हुआ. आज कोविड़ वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. ये टीका सुरक्षित है और सुरक्षा के साथ-साथ प्रभावी है.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से उनका बचाव होगा और साथ ही उनके परिवार और समाज का भी बचाव होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड़ वैक्सीन को बिना किसी शक के तुरंत लगवाएं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस अपना रूप बदल रहा है, ऐसे में अगर हम सभी ने वैक्सीन लगवा ली तो उसका कोई प्रभाव हमारे ऊपर नहीं पड़ेगा.

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि पलवल जिले में कोविड़ वैक्सीन लगाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है. जिले में लगभग 80 प्रतिशत टारगेट को पूरा कर लिया गया है. वैक्सीन लगवाने के बाद अपने आप को सुरक्षित लगता है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाकर अपनी जिम्मेदारी को निभाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.