पलवल: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के भाई करण की शादी साल 2018 में पलवल की रहने वाली महिला के साथ हुई थी. करण की पत्नी की शिकायत के आधार पर सपना चौधरी, उनकी मां और भाई करण पर छुछक में क्रेटा गाड़ी मांगने और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप का मामला दर्ज किया गया था. ये मामला 25 जनवरी को महिला थाना पलवल में दर्ज किया गया था.
वहीं, हाई प्रोफाइल के ऊपर लगे आरोपों को लेकर पुलिस दबाव की बातें भी सामने आई, वहीं, दूसरी ओर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक पुलिस ने नोटिस देकर दोनों पक्षों को जांच में शामिल होने के लिये महिला थाना पलवल बुलाया था. जहां दोनों पक्षों की बातें सुनी गई. थाने में सपना चौधरी भी पहुंची थी, उनके साथ उनकी मां भी आई थी. सपना चौधरी और उनकी मां ने दहेज उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से नकारते हुए बयान दिया.
मामले की जानकारी देते हुए पलवल डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार आज दोनों पक्षों को नोटिस देकर जांच के लिये शामिल होने के लिये पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. जहां दोनों पक्षों की बातें सुनी गई. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सपना चौधरी और उनकी मां पर लगाये गए आरोप निराधार पाए गये हैं. इस मामले में सपना चौधरी और उनकी मां इनोसेंट पाए गये हैं. पुलिस का कहना है कि अब पुलिस सपना चौधरी के भाई करण को जांच में शामिल करेगी. जल्द ही चालान चेक किया जाएगा. कहा जा सकता है कि इस मामले में सपना चौधरी को राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दीवार कूदकर घर में हुए थे दाखिल, दो आरोपी गिरफ्तार
ये है पूरा मामला: दरअसल, सपना चौधरी की भाभी ने सपना और उसके भाई करण समेत मां नीलम पर दहेज मांगने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा भाई पर अप्राकृतिक यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज करवाया गया है. सपना चौधरी, उनके भाई करण और मां के खिलाफ पलवल महिला थाने में दहेज, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. सपना चौधरी पर दहेज प्रताड़ना के साथ घरेलू हिंसा का आरोप है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है, जिसमें पूछताछ भी लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: हिसार में आत्माराम हत्या मामला: गुस्साए परिजनों ने सिविल अस्पताल में दिया धरना, शव के अंतिम संस्कार से किया इंकार