पलवल: राम मंदिर का भूमि पूजन हो चुका है और अक्टूबर महीने से परिसर में पत्थरों की तराशी का कार्य भी शुरू हो जाएगा. राम मंदिर के बनने से देशवासी कितने खुश हैं, इसका जीता जागता उद्धारहण पलवल में तब देखने को मिला जब रामजन्म भूमि का भूमिपूजन होने पर अपना संकल्प पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश के रहने वाले संजय शर्मा पैदल ही पीएम मोदी से मिलने निकल पड़े.
बता दें कि संजय शर्मा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा कस्बे के रहने वाले हैं और वो 19 अगस्त को पैदल यात्रा पर राजगढ़ से निकले थे. सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद जब संजय शर्मा पलवल पहुंचे तो उन्होंने बताया कि जब राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट में था तब उन्होंने संकल्प लिया था कि जिस दिन रामजन्म भूमि का पूजन होगा वो उस दिन पैदल पीएम मोदी से मिलने दिल्ली जाएंगे.
संजय शर्मा ने बताया कि इसी संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्यावरा से दिल्ली की ये पदयात्रा शुरू की है. उन्होंने बताया कि उन्हें पलवल पहुंचने में 27 दिन लगे हैं. अगर मौसम साफ रहा तो दो दिन में वो दिल्ली पहुंच जाएंगे, जहां वो प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे.
ये भी पढ़िए: डिप्टी सीएम ने पीपली लाठीचार्ज को बताया निंदनीय, जांच की बात कही
27 दिन की पैदल यात्रा कर पलवल पहुंचे संजय शर्मा का कहना था कि उनकी राजगढ़ में जनरल स्टोर की दुकान और होटल है. हालांकि उनका निवास राजगढ़ में है, लेकिन उन्होंने अपनी पदयात्रा 19 अगस्त को ब्यावरा से इसलिए शुरू की क्योंकि वो घर वालों को बगैर बताए ये पदयात्रा कर रहे हैं. अगर उन्होंने इस बारे में घर वालों को बता दिया होता तो वो उनको अकेले इतनी दूर की पैदल यात्रा करने की इजाजत नहीं देते.