ETV Bharat / state

Palwal Crime News: सचिन ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार

पलवल में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों आरोपी और मृतक सचिन गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के लिए काम करते थे.

sachin blind murder in palwal
पलवल सचिन ब्लाइंड मर्डर
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:14 PM IST

पलवल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है.

पलवल: सीआईए टीम ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में प्रेसवार्ता कर SP जसलीन कौर ने जानकारी दी है. जसलीन कौर ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले फरीदाबाद के भैंसरावली निवासी सचिन की अज्ञात बदमाशों ने आल्हापुर के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

ये भी पढ़ें: Palwal Crime News: किडनैप के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, वारदात में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

सीआईए पलवल की टीम ने ब्लाइंड मर्डर में शामिल चार आरोपियों सुमित, अनुज, मनोज व निशु त्यागी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सचिन व सभी आरोपी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करते थे और सभी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. जिनके ऊपर पहले से ही अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पलवल SP जसलीन कौर ने बताया कि 14-15 जुलाई को फरीदाबाद के भैंसरावली गांव निवासी सचिन की अपने गांव से पलवल आते समय आल्हापुर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर हत्या कर दी थी.

एडिशनल एसपी ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उसी संबंध में सीआईए की टीम ने 26 जुलाई को आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपियों अनुज, मनोज व निशु त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मुख्य आरोपी पुनीत व अन्य आरोपी अभी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक सचिन व मुख्य आरोपी पुनीत की पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उसकी हत्या की गई.

साथ ही उन्होंने बताया कि वो सभी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करते थे और सचिन को भी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने ही सामान लेने के बहाने बुलाया था. पुनीत और बाकी अन्य को पहले ही सूचित कर दिया था की सचिन आ रहा है और उसको जान से मार दो. आरोपियों ने बताया कि मर्डर की पूरी प्लानिंग नीरज फरीदपुरिया ने ही रची थी. नीरज फरीदपुरिया के कहने पर ही पुनीत ने सचिन की हत्या कराई थी.

पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. रिमांड अवधि के दौरान फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा. उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा. वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों की भी बरामदगी की जाएगी. जसलीन कौर, एडिशनल एसपी पलवल

ये भी पढ़ें: पलवल में मामूली कहासुनी के बाद हत्या, बाइक की टक्कर पर टोका तो बदमाशों ने गोली मारी

पलवल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है.

पलवल: सीआईए टीम ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में प्रेसवार्ता कर SP जसलीन कौर ने जानकारी दी है. जसलीन कौर ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले फरीदाबाद के भैंसरावली निवासी सचिन की अज्ञात बदमाशों ने आल्हापुर के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

ये भी पढ़ें: Palwal Crime News: किडनैप के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, वारदात में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

सीआईए पलवल की टीम ने ब्लाइंड मर्डर में शामिल चार आरोपियों सुमित, अनुज, मनोज व निशु त्यागी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सचिन व सभी आरोपी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करते थे और सभी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. जिनके ऊपर पहले से ही अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पलवल SP जसलीन कौर ने बताया कि 14-15 जुलाई को फरीदाबाद के भैंसरावली गांव निवासी सचिन की अपने गांव से पलवल आते समय आल्हापुर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर हत्या कर दी थी.

एडिशनल एसपी ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उसी संबंध में सीआईए की टीम ने 26 जुलाई को आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपियों अनुज, मनोज व निशु त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मुख्य आरोपी पुनीत व अन्य आरोपी अभी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक सचिन व मुख्य आरोपी पुनीत की पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उसकी हत्या की गई.

साथ ही उन्होंने बताया कि वो सभी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करते थे और सचिन को भी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने ही सामान लेने के बहाने बुलाया था. पुनीत और बाकी अन्य को पहले ही सूचित कर दिया था की सचिन आ रहा है और उसको जान से मार दो. आरोपियों ने बताया कि मर्डर की पूरी प्लानिंग नीरज फरीदपुरिया ने ही रची थी. नीरज फरीदपुरिया के कहने पर ही पुनीत ने सचिन की हत्या कराई थी.

पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. रिमांड अवधि के दौरान फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा. उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा. वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों की भी बरामदगी की जाएगी. जसलीन कौर, एडिशनल एसपी पलवल

ये भी पढ़ें: पलवल में मामूली कहासुनी के बाद हत्या, बाइक की टक्कर पर टोका तो बदमाशों ने गोली मारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.