पलवल: आज पूरा देश 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती मना रहा है. भारतीय इतिहास के लौह पुरुष और आजाद भारत के पहले उपप्रधान मंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. पूरा देश इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाता है.
पलवल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
पलवल में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया जाएगा. नगराधीश आशिमा सागवान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.
500 से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे भाग
नोडल अधिकारी रामलोटन ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में सुबह 7.30 बजे रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी मैराथन में स्कूल, कालेज, एनसीसी, स्काउट्स व एनजीओ के लगभग 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे.
व्यवस्था होगी चाकचौबंद
रामलोटन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक प्रबंध आदि व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बलैंस,ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था आदि पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि मैराथन को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है. उन्होनें बताया कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश को एकता के सूत्र में बांधना है.
भारत को एकता के सूत्र में बांधा था पटेल ने
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के साथ आजाद हुए सभी 562 रियासतों का भारत में विलय कराया. हैदराबाद, जूनागढ़, मणिपुर और जम्मुकश्मीर का भारत में शामिल करवाने में अहम भूमिका निभाई थी. सरदार पटेल जी का निधन 15 दिसंबर, 1950 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है
सन 1991 में सरदार पटेल को मरणोपरान्त 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था. 2014 में पीएम मोदी द्वारा इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में घोषित किया था. पिछले साल ही दुनिया की सबसे ऊची प्रतिमा का अनावरण किया था. सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनीटी के नाम से जाना जाता है.
ये भी जाने- गोहाना के सिविल अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं, चारपाई पर रख पोस्टमार्टम के लिए लाया गया शव