ETV Bharat / state

Road Accident in Palwal: पलवल में भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, 12 लोग घायल, शोक व्यक्त कर लौट रहे थे घर - हरियाणा में सड़क हादसा

Road Accident in Palwal हरियाणा के पलवल में रोड एक्सीडेंट में तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं. पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के नजदीक कार और ऑटो की टक्कर में ये हादसा हुआ है. (3 women died in road accident in Palwal Palwal-Sohna Road)

3 women died in road accident in Palwal Palwal-Sohna Road
पलवल में भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2023, 11:05 AM IST

पलवल: हरियाणा के पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के निकट कार की टक्कर से ऑटो में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, 4 पुरुषों सहित 12 लोग घायल हुए हैं. सभी मृत और घायल नूंह जिले के कालियाका गांव के रहने वाले हैं. ऑटो में सवार महिला-पुरुष जिला पलवल के चिरवाड़ी गांव में एक महिला की मौत पर शोक व्यक्त कर वापस अपने गांव लौटकर जा रहे थे.

कार और ऑटो की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत: जानकारी के अनुसार, रविवार, 24 सितंबर को देर शाम पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के नजदीक एक कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार करीब 15 महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें: Car Fell into Western Yamuna Link Canal: हरियाणा की पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरी दिल्ली नंबर की कार, तीन युवकों की मौत

पलवल में रोड एक्सीडेंट: वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही ऑटो में सवार लोगों के परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है. तीनों महिलाओं के शवों को शव गृह में रखवा दिया गया है.

हादसे में ऑटो में सवार कालियाका गांव निवासी 70 वर्षीय गुलकंदी, 65 वर्षीय रामवती और 30 वर्षीय कैलाशी की मौत हो चुकी है. जबकि, दुर्घटना में कालियाका गांव निवासी 68 वर्षीय अंगूरी, 35 वर्षीय गीता, 50 वर्षीय राजबाला, 26 वर्षीय पुष्पा, 45 वर्षीय बबीता, 32 वर्षीय हेमा, 40 वर्षीय सविता, 36 वर्षीय ललिता, 25 वर्षीय राकेश, 32 वर्षीय अजय, 48 वर्षीय वीरेंद्र और चार वर्षीय प्रवेश घायल हैं. घायलों में से ज्यादातर की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. इनमें से कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों के बयान के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस कार चालक का पता लगाने में जुटी है. - कुलदीप सिंह, हथीन गेट चौकी प्रभारी

ये भी पढ़ें: Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रक ने 2 महिलाओं को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, ट्रक चालक फरार

पलवल: हरियाणा के पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के निकट कार की टक्कर से ऑटो में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, 4 पुरुषों सहित 12 लोग घायल हुए हैं. सभी मृत और घायल नूंह जिले के कालियाका गांव के रहने वाले हैं. ऑटो में सवार महिला-पुरुष जिला पलवल के चिरवाड़ी गांव में एक महिला की मौत पर शोक व्यक्त कर वापस अपने गांव लौटकर जा रहे थे.

कार और ऑटो की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत: जानकारी के अनुसार, रविवार, 24 सितंबर को देर शाम पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के नजदीक एक कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार करीब 15 महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें: Car Fell into Western Yamuna Link Canal: हरियाणा की पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरी दिल्ली नंबर की कार, तीन युवकों की मौत

पलवल में रोड एक्सीडेंट: वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही ऑटो में सवार लोगों के परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है. तीनों महिलाओं के शवों को शव गृह में रखवा दिया गया है.

हादसे में ऑटो में सवार कालियाका गांव निवासी 70 वर्षीय गुलकंदी, 65 वर्षीय रामवती और 30 वर्षीय कैलाशी की मौत हो चुकी है. जबकि, दुर्घटना में कालियाका गांव निवासी 68 वर्षीय अंगूरी, 35 वर्षीय गीता, 50 वर्षीय राजबाला, 26 वर्षीय पुष्पा, 45 वर्षीय बबीता, 32 वर्षीय हेमा, 40 वर्षीय सविता, 36 वर्षीय ललिता, 25 वर्षीय राकेश, 32 वर्षीय अजय, 48 वर्षीय वीरेंद्र और चार वर्षीय प्रवेश घायल हैं. घायलों में से ज्यादातर की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. इनमें से कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों के बयान के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस कार चालक का पता लगाने में जुटी है. - कुलदीप सिंह, हथीन गेट चौकी प्रभारी

ये भी पढ़ें: Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रक ने 2 महिलाओं को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, ट्रक चालक फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.