पलवल: सरकार के निर्देश के बाद जिले की मंडियों में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. उससे पहले मंगलवार को ईटीवी भारत की टीम ने पलवल की मंडियों में सुविधाओं का जायजा लिया, और जानकारी ली कि फसल खरीद को लेकर मंडियों में क्या व्यवस्था की गई है.
इस दौरान मार्केट कमेटी सेक्रेटरी मनोज पाराशर ने बताया कि उनके पास सरकार के निर्देश आ चुके हैं कि 1 अप्रैल से किसान के गेहूं की फसल की खरीद शुरू करनी है. इसी को लेकर उन्होंने मंडी के अंदर किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो उसके लिए उन्होंने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में खेतों में आग लगने से गेहूं की कई एकड़ फसल जलकर हुई राख
उन्होंने बताया कि मंडी के अंदर 7 वाटर कूलर लगवाए हैं ताकि किसानों को स्वच्छ और ठंडा पानी पीने के लिए मिले. वहीं 7 दूसरी पानी की टंकियां रखवा दी हैं और मंडी के अंदर 6 शौचालयों को सही करा दिया गया है. किसानों के खाने के लिए 10 रुपये में भरपेट भोजन के लिए कैंटीन शुरू कर दी गई है. जहां पर किसान को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा.
वहीं मंडी के अंदर जब किसान अनाज को लेकर आता है तो किसान का अनाज खराब ना हो इसको लेकर उन्होंने मौसम को देखते हुए मंडी के सभी आढ़तियों को निर्देश दे दिए हैं कि वह त्रिपाल और बोरियों की सुविधा करें ताकि किसान का अनाज मंडी में ना भीगे और ना खराब हो. किसानों के ठहरने के लिए भी सुविधा की गई है जहां पर किसानों रात के समय व दिन के समय जब तक किसान की फसल ना बिके वह आराम कर सके.
ये भी पढ़ें- हाई परचेज कमेटी की बैठक में 400 करोड़ की खरीद को मंजूरी, CM ने की अरुण नारंग की पिटाई की निंदा