पलवल: प्रजापति एकता मंच ने पलवल में तीसरे प्रजापति विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया. इस समारोह में 10वीं 12वीं कक्षा में टॉपर को सम्मानित किया. इस दौरान जिले के कुल 65 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
बता दें कि पलवल की प्रजापति धर्मशाला में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. हरियाणा शिक्षा बोर्ड व दिल्ली शिक्षा बोर्ड की 10वी और 12वी कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सार्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.
समारोह के बारे में बताते हुई प्रदेशाध्यक्ष दीवान दक्ष ने बताया कि प्रजापति समाज समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए समारोह आयोजन करता रहता है. प्रजापति समाज के जिन छात्र-छात्रा अच्छे अंक लेकर 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को पास किया है. उनको सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की गई है, ताकि आगे चलकर वह और ज्यादा मेहनत करें और समाज का नाम रोशन करें.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी लोजपा
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और वह ज्यादा मेहनत के साथ आगे बढ़ते हैं. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रहे जयराम प्रजापति ने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा जो गरीब बच्चे हैं उनकी आर्थिक तौर पर भी मदद की जाती है. उन्होंने कहा समाज ने कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों के लिए भी मदद मुहैया कराने में बढ़ चढ़कर भाग लिया है.