पलवल: जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के बैंक खातों की महिला लाभार्थियों के खाते में लॉकडाउन में दी जा रही राशि को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इन महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पांच सौ रुपये डाले जा रहे हैं. इस बात की जानकारी पलवल जिला बैंक प्रबंधक बीबी बंसल ने दी.
बीबी बंसल ने बताया कि इस योजना से पलवल जिले की 1 लाख 14 हजार 995 महिला खाताधारकों को लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि महिला खाताधारकों के खाते के अंतिम नंबर के हिसाब से पैसे भेजे जाएंगे. इसको लेकर योजना तैयार की गई है. महिलाएं अपने खाते के संबंधित डिजिट के हिसाब से अपनी संबंधित बैंक शाखा और बैंक मित्र ग्राहक सुविधा केंद्र पर जाकर पैसे निकाल सकती हैं. ये महिलाएं जिले में किसी भी पोस्ट ऑफिस से जाकर भी पैसे निकाल सकती हैं.
खातों का अंतिम डिजिट | भुगतान की तारीख |
0 और 1 | 5 जून |
2 और 3 | 6 जून |
4 और 5 | 8 जून |
6 और 7 | 9 जून |
8 और 9 | 10 जून |
बीबी बंसल ने साथ ही खाताधारकों से अपील की है कि सभी लाभार्थी पैसे निकालने के लिए सरकार की ओर से जारी क्रम के अनुसार ही बैंक में आएं, ताकि बैंकों में लॉकडाउन के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना की जा सके. इस बारे में उन्होंने सभी सरपंचों, सचिवों, पटवारियों से अनुरोध किया गया है कि वो भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करें. जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा में 33,183 किसानों ने चुनी वैकल्पिक खेती
उनका कहना है कि 10 जून के बाद किसी भी कार्य दिवस के दिन कोई भी जनधन खाता धारक पैसे निकलवाने शाखा में जा सकता है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए सभी शाखाओं में टोकन से लोगों को बैंक मे प्रवेश दिया जाएगा. सभी एटीएम पर सैनिटाइजर रखवाया जाएगा और सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.