ETV Bharat / state

पलवल: पुलिस ने सुलझाई ट्रक ड्राइवर की हत्या की गुत्थी, तीन और आरोपी गिरफ्तार

ट्रक चालक से हजारों रुपये की नकदी को लूटने के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 29, 2019, 10:05 PM IST

पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर केएमपी के पास ट्रक चालक से हजारों रुपये की नकदी को लूटने के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ऐसे किया गया गिरफ्तार

पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि एसआई शहीद अहमद को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 29 अप्रैल की रात को केएमपी के पास लूट के बाद गोली मारकर की गई ट्रक चालक हत्या के तीन आरोपी गांव बामनीखेड़ा के समीप मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रोहित, संदीप और रामअवतार निवासी गांव फुलवाड़ी बताया, जबकि इनके एक साथी दीपक को पुलिस ने 20 मई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

क्या था मामला?

गौरतलब है कि पंजाब के जिला तरणतारन के थाना खंडुर के गांव जहांगीर निवासी तरजेन्द्र सिंह ने 30 अप्रैल को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 अप्रैल की रात करीब साढ़े दस बजे आगरा-दिल्ली रोड पर गांव अंटोहा केएमपी के रास्ते मानेसर जाने के लिए ट्रक रोककर पलवल इंटरचेज पर खड़े व्यक्ति से नीचे उतरकर रास्ता पूंछने लगे.

इसी दौरान दो नौजवान लड़के खेतों की तरफ से आए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए खेतों में ले गए. खेतों में मारपीट कर तरजेन्द्र की जेब से 500 रुपये और काबल सिंह से 35 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिए. लूट के दौरान खेतों से तीन-चार व्यक्ति और आते दिखाई दिए तो शोर मचा दिया. शोर मचाने पर एक लड़के ने मेरे मुंह पर पंच और दूसरे ने काबल सिंह की छाती में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर केएमपी के पास ट्रक चालक से हजारों रुपये की नकदी को लूटने के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ऐसे किया गया गिरफ्तार

पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि एसआई शहीद अहमद को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 29 अप्रैल की रात को केएमपी के पास लूट के बाद गोली मारकर की गई ट्रक चालक हत्या के तीन आरोपी गांव बामनीखेड़ा के समीप मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रोहित, संदीप और रामअवतार निवासी गांव फुलवाड़ी बताया, जबकि इनके एक साथी दीपक को पुलिस ने 20 मई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

क्या था मामला?

गौरतलब है कि पंजाब के जिला तरणतारन के थाना खंडुर के गांव जहांगीर निवासी तरजेन्द्र सिंह ने 30 अप्रैल को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 अप्रैल की रात करीब साढ़े दस बजे आगरा-दिल्ली रोड पर गांव अंटोहा केएमपी के रास्ते मानेसर जाने के लिए ट्रक रोककर पलवल इंटरचेज पर खड़े व्यक्ति से नीचे उतरकर रास्ता पूंछने लगे.

इसी दौरान दो नौजवान लड़के खेतों की तरफ से आए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए खेतों में ले गए. खेतों में मारपीट कर तरजेन्द्र की जेब से 500 रुपये और काबल सिंह से 35 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिए. लूट के दौरान खेतों से तीन-चार व्यक्ति और आते दिखाई दिए तो शोर मचा दिया. शोर मचाने पर एक लड़के ने मेरे मुंह पर पंच और दूसरे ने काबल सिंह की छाती में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Wed 29 May, 2019
Subject: 29_05_PALWAL_MURDER AAROPI PAKDE_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>



Download link 
https://we.tl/t-IoyqndSUwa  


एंकर:-पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर केएमपी के समीप ट्रक चालक से हजारों रुपये की नकदी को लूटने के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।



वीओ :- पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि एसआई शहीद अहमद को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 29 अप्रैल की रात को केएमपी के समीप लूट के बाद गोली मारकर की गई ट्रक चालक हत्या के तीन आरोपी गांव बामनीखेड़ा के समीप मौजूद है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें सिपाही राजेश, इएएसआई अभय सिंह व देवीलाल को शामिल किया गया। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रोहित, संदीप व रामअवतार निवासी गांव फुलवाड़ी बताया। जबकि इनके एक साथी दीपक को पुलिस गत 20 मई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से बरामदगी व गहन पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।
 गौरतलब है कि पंजाब के जिला तरणतारन के थाना खंडुर के गांव जहांगीर निवासी तरजेन्द्र सिंह ने 30 अप्रैल को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ट्रक पर चालक है। ट्रक पर पंजाब के बंडाला हिन्दूपट्टी निवासी काबल सिंह बतौर सहायक चालक था। बीती 26 अप्रैल को रायपुर से चंडीगढ के लिए सामान लोड़ करके चले। 29 अप्रैल की रात करीब साढे दस बजे आगरा-दिल्ली रोड पर गांव अंटोहा केएमपी के रास्ते मानेसर जाने के लिए ट्रक रोककर पलवल इंटरचेज पर खडे व्यक्ति से नीचे उतरकर रास्ता पूछने लगे। इसी दौरान दो नौजवान लडक़े खेतों की तरफ से आए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए खेतों में ले गए। खेतों में मारपीट कर तरजेन्द्र की जेब से 500 रुपये और काबल सिंह से 35 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिए। लूट के दौरान खेतों से तीन-चार व्यक्ति और आते दिखाई दिए तो शोर मचा दिया। शोर मचाने पर एक लडके ने मेरे मुंह पर पंच और दूसरे ने काबल सिंह की छाती में गोली मार दी। इसी दौरान तीन-चार व्यक्ति भी आ गए और उन्होंने ने भी मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट का शोर सुनकर बचाओं-बचाओं की आवाज लगाई तो एक व्यक्ति को आता देख सभी हमलावर खेतों की ओर भाग गए। शोर सुनकर आए व्यक्ति ने बताया कि वह बिहार के गोपाल गढ का रहने वाला अशोक प्रसाद ट्रक चालक हूं। केएमपी इंटरचेज पर ट्रक रोककर वहां खडे युवकों से रास्ता पूछा तो उन्होंने मारपीट कर 11 हजार रुपये लूट लिए। तुम्हारा शोर सुनकर के लुटेरे मुझे छोडकर तुम्हारी ओर चले गए।

बाइट:-यशपाल खटाना, डीएसपी पलवल, फाइल:-2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.