पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर केएमपी के पास ट्रक चालक से हजारों रुपये की नकदी को लूटने के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.
ऐसे किया गया गिरफ्तार
पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि एसआई शहीद अहमद को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 29 अप्रैल की रात को केएमपी के पास लूट के बाद गोली मारकर की गई ट्रक चालक हत्या के तीन आरोपी गांव बामनीखेड़ा के समीप मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रोहित, संदीप और रामअवतार निवासी गांव फुलवाड़ी बताया, जबकि इनके एक साथी दीपक को पुलिस ने 20 मई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
क्या था मामला?
गौरतलब है कि पंजाब के जिला तरणतारन के थाना खंडुर के गांव जहांगीर निवासी तरजेन्द्र सिंह ने 30 अप्रैल को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 अप्रैल की रात करीब साढ़े दस बजे आगरा-दिल्ली रोड पर गांव अंटोहा केएमपी के रास्ते मानेसर जाने के लिए ट्रक रोककर पलवल इंटरचेज पर खड़े व्यक्ति से नीचे उतरकर रास्ता पूंछने लगे.
इसी दौरान दो नौजवान लड़के खेतों की तरफ से आए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए खेतों में ले गए. खेतों में मारपीट कर तरजेन्द्र की जेब से 500 रुपये और काबल सिंह से 35 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिए. लूट के दौरान खेतों से तीन-चार व्यक्ति और आते दिखाई दिए तो शोर मचा दिया. शोर मचाने पर एक लड़के ने मेरे मुंह पर पंच और दूसरे ने काबल सिंह की छाती में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.